सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 फैंस का फेवरेट बना हुआ है. टॉप 10 में शुमार सभी कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शो में शनिवार के एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ जिसने ऑडियंस, कंटेस्टेंट्स और जजेस को हैरान किया. सेंजुती दास ने सभी को चौंकाते हुए शो छोड़ने का फैसला सुनाया. पिता की खराब तबीयत से परेशान सेंजुती को मलाल है कि वो उनकी देखभाल नहीं कर पा रहीं. सेंजुती के इस फैसले का क्या अंजाम हुआ, चलिए जानते हैं.
सेंजुती दास का छलका दर्द
इंडियन आइडल के स्टेज पर आते ही सेंजुती का दर्द छलका. काफी हिम्मत के साथ अपनी बात जजेस के सामने रखते हुए सेंजुती ने कहा- जबसे मैं इंडियन आइडल में आई हूं. मुझे बहुत सारा प्यार मिला है. मैं बहुत थैंकफुल हूं भगवान के प्रति, अपने पेरेंट्स के प्रति. मुझे इतना बड़ा अवसर मिला. मेरी म्यूजिक के प्रति जो ड्यूटी है वो मैं पूरा कर रही हूं. लेकिन मेरे पेरेंट्स के लिए जो मेरी ड्यूटी है वो मैं पूरी नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मैं यहां पर हूं. मेरे पापा का ट्रीटमेंट चल रहा है. आज भी वो कोलकाता के अस्पताल में हैं. मेरी मां उन्हें लेकर गई हैं. उनकी आंखों का ट्रीटमेंट चल रहा है. उन्हें ग्लूकोमा आया है इससे पहले स्ट्रोक आया था. मुझे अभी उनके साथ होना चाहिए, मेरा वहां मौजूद ना होना मुझे बहुत खटक रहा है.
क्यों लिया शो छोड़ने का फैसला?
मेरे घर पर सब कुछ नॉर्मल नहीं है. मेरी बड़ी बुआ का भी इसी साल निधन हुआ. मैं वहां भी नहीं जा पाई थी क्योंकि मैं मुंबई में थी. सबकी घर पर तबीयत खराब चल रही है. मैं अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रह पा रही. मेरी मां अकेले सबकुछ कर रही हैं. मैं कैसे बोलूं पर मैं सचमुच ये शो छोड़ना चाहती हूं. सेंजुती की ये बात सुनकर जज विशाल डडलानी चौंक जाते हैं. पूरे सेट पर सन्नाटा पसर जाता है. विशाल कहते हैं- आप एक ऐसे स्टेज पर हो, जहां आपको जो पहचान मिलनी चाहिए वो पूरी दुनिया से मिल रही है. आपका ये कहना कि आप छोड़कर जा रही है, मैं समझ सकता हूं कि आप पर कितना प्रेशर होगा. पेरेंट्स के साथ ऐसे मौके पर होना जब उन्हें आपकी जरूरत है, ये जुदा होने का दर्द मैं समझ सकता हूं.
विशाल डडलानी का बड़ा फैसला?
सेंजुती की मुश्किल आसान करने और उन्हें शो में बनाए रखने के लिए जज विशाल ने बड़ा फैसला लिया. वे संजुती को कहते हैं- आप मत सोचो कि अकेले हो. हम आपको इस स्टेज पर अकेला नहीं छोड़ना चाहते. आप अपने पेरेंट्स को मुंबई ले आइए. उनकी देखभाल हम करेंगे या सब अरेंजमेंट हो जाएगा. आपको ऐसा कभी सोचने की जरूरत नहीं है कि आप अकेले हो. आपको थोड़ी भी जरूरत पड़े तो हमें फोन करो. हम मदद करेंगे. पर हम आप जैसा टैलेंट नहीं खोना चाहते. अपने पेरेंट्स को तैयार करो मुंबई आने के लिए, मैं टिकट्स अरेंज करूंगा. विशाल डडलानी के इस फैसले से हिमेश रेशमिया भी सहमत दिखे.
सेंजुती दास इंडियन आइडल 13 की सबसे स्ट्रॉन्ग सिंगर्स में शामिल हैं. वे हर मुश्किल से मुश्किल गाने को आसानी से गा लेती हैं और उस गाने को अपना बना लेती हैं. सेंजुती की गायिकी को जजेस काफी पसंद करते हैं. सेंजुती जज नेहा कक्कड़ की फेवरेट हैं. वे उन्हें अपनी छोटी बहन की तरह ट्रीट करती हैं. सेंजुती इंडियन आइडल के टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं. देखना होगा वे शो की विनर बन पाती हैं या नहीं.