विवादों से घिरे हुए रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में अब कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार उमड़ रहा है. हाल ही में आए एपिसोड में निहाल तोरो की परफॉरमेंस के बाद सायली कांबले ने बताया कि वह निहाल से प्यार करती हैं और निहाल उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं. वैसे साफ कर दें कि सायली ने यह बात दोस्त के तौर पर बोली थी और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
नए प्रोमो वीडियो में सायली ने कही ये बात
इंडियन आइडल 12 से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें आदित्य नारायण पूछ रहे हैं कि निहाल की परफॉरमेंस के समय सायली उनके गाने पर लिप सिंकिंग क्यों कर रही थीं. इसपर सायली कहती हैं कि उनकी और निहाल की दोस्ती टॉम और जेरी जैसी है और वह निहाल से प्यार करती हैं, वह उनके फेवरेट हैं. सायली ने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि अभी शो में गर्ल्स बनाम बॉयज चल रहा है, लेकिन वह फिर भी उम्मीद करेंगी कि निहाल अच्छा परफॉर्म करें.
अमिताभ बच्चन के आलीशान घर खरीदने की चर्चा, बनेंगे सनी लियोनी के पड़ोसी?
निहाल की मदद करती हैं सायली
सायली कांबले की बात पर निहाल तोरो ने कहा कि सायली और Shanmukhapriya उनके गानों में उनकी मदद करती हैं. वैसे बता दें कि इस हफ्ते इंडियन आइडल 12 में गर्ल्स vs बॉयज होने जा रहा है. लड़कियों और लड़कों के बीच होने वाली इस टक्कर को अनु मलिक जज करेंगे, जो कि लड़कियों की साइड हैं. वहीं गीतकार मनोज मुन्तशिर लड़कों की साइड हैं.
इस वीकेंड गर्ल्स का बॉयज से मुकाबला
शो में निहाल तोरो ने दिल क्या करे गाने पर परफॉर्म किया जबकि सायली कांबले ने मन क्यों बहका पर परफॉर्म किया. निहाल के परफॉरमेंस से उनके फैंस भी खुश हैं. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए निहाल की तारीफ कर उन्हें बेस्ट बताया है. मालूम हो कि इस हफ्ते की टीआरपी की रेस से इंडियन आइडल 12 बाहर हो गया है. शो को इन दिनों अनु मलिक और मनोज मुन्तशिर जज कर रहे हैं. हालांकि शो के असली जज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी हैं.