scorecardresearch
 

Indian Idol 12: पवनदीप ने गाया हरिहरन का सुपरहिट गाना, कुमार सानू ने किया रिएक्ट

सिंगर पवनदीप वो नाम हैं जिनकी तारीफ सभी कर रहे हैं मगर शो कौन जीतेगा इसे लेकर अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. हाल ही में पवनदीप ने 90s का एक सुपरहिट सॉन्ग गाया जिसे सुन कुमार सानू भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

Advertisement
X
पवनदीप राजन
पवनदीप राजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवनदीप ने गाया सुपरहिट सॉन्ग तू ही रे
  • कुमार सानू के पसंद आया गाना
  • इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के मजबूत दावेदार हैं पवनदीप

टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन चल रहा है. इस बार इंडियन आइडल में जितना एंटरटेनमेंट देखने को मिला उतना ही ये शो कंट्रोवर्सी के घेरे में भी रहा. फिलाहल शो अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है और इसी के साथ फैंस की उत्सुकता भी इस बात को लेकर बढ़ रही है कि आखिर इस बार शो में विनर कौन होगा. वैसे सिंगर पवनदीप वो नाम हैं जिनकी तारीफ सभी कर रहे हैं मगर शो कौन जीतेगा इसे लेकर अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. हाल ही में पवनदीप ने 90s का एक सुपरहिट सॉन्ग गाया जिसे सुन कुमार सानू भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

आया शो का नया प्रोमो 

शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें पवनदीप बॉम्बे फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग तू ही रे गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को ऑरिजनली लिजेंड्री सिंगर हरिहरन और कविता कृष्णमूर्ती ने गाया था. पवनदीप की आवाज में ये गाना सुन सिंगर कुमार सानू भी झूम उठे और उन्होंने पवनदीप की खूब तारीफ की. उन्होंने पवनदीप के गाने को एक्सिलेंट कहा. 

 

कुमार सानू ने की पवनदीप की तारीफ

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि- #IdolPawandeep की ये परफॉर्मेंस लगा देगी वीकेंड में चार चांद. देखना मत भूलिएगा #FriendshipSpecial  #IndianIdol2020 आज रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी पर. बता दें कि इस बार शो में कविता कृष्णमूर्ती और कुमार सानू ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत की है. दोनों ही कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Indian Idol 12: पवनदीप का गाना सुन इमोशनल हुए रणधीर कपूर, भाइयों को नम आंखों से किया याद

अगस्त में हो जाएगा इंडियन आइडल 12 का अंत

बता दें कि इंडियन आइडल 12 का फिनाले नजदीक आ रहा है और कंटेस्टेंस पूरे जोर-शोर से ट्रॉफी जीतने के लिए मेहनत करते नजर आ रहे हैं. अगस्त के महीने में ये शो खत्म हो जाएगी. साथ ही रिपोर्ट्स तो ऐसी भी आ रही हैं कि इस शो के खत्म होने के बाद इसे कपिल शर्मा शो रिप्लेस करेगा. मगर अभी इसकी कन्फर्मेशन आनी बाकी है.  

 

Advertisement
Advertisement