इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन ने अपनी गायिकी और म्यूजिक टैलेंट से सभी को खूब इंप्रेस किया. वे शो के विनर बने. उनके साथ अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी को भी फैंस ने बहुत पसंद किया. दोनों के बीच रोमांस की खबरें भी सामने आती रहती हैं. अब दोनों को लंदन में स्पॉट किया गया है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साथ में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं.
पवनदीप-अरुणिता का रोमांस
इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने पवनदीप और अरुणिता का एक वीडियो शेयर किया है. दोनों विंटर ड्रेस में हैं. पवनदीप ने कैप लगाई हुई है तो वहीं अरुणिता ने ओवरकोट के ऊपर जैकेट पहन रखा है. फैंस दोनों के वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दोनों साथ में पहले भी कुछ मौकों पर नजर आ चुके हैं.
एक शख्स ने लिखा- रब ने बना दी जोड़ी. प्यारे अरुदीप का भगवान भला करे. एक दूसरे शख्स ने लिखा- मेड फॉर ईच अदर. एक तीसरे शख्स ने लिखा- जितना इन दोनों से मुझे प्यार है उतना ही इन दोनों की सिंगिंग से भी है. जबकी एक अन्य शख्स ने दोनों को लव बर्ड्स कहा. दोनों के साथ-साथ एक कैमरा मैन भी चल रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों शूटिंग के सिलसिले में लंदन गए हुए हैं.
आदित्य नारायण ने नकारी थी दोनों के रोमांस की बात
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान पवनदीप ने बताया था कि आखिर अरुणिता ने ट्ऱॉफी जीतने के बाद क्या कहा. पवनदीप ने कहा कि- हमें उस दौरान ज्यादा बातचीत करने का मौका नहीं मिला. स्टेज पर अरुणिता ने मुझे कॉन्ग्रेचुलेट किया था. वो मेरे लिए वाकई में काफी खुश थी. वैसे एक पुराने इंटरव्यू में जब आदित्य नारायण से दोनों के बारे में पूछा गया था तो उसमें उन्होंने कहा था कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट था. बस मस्ती के लिए था.