निम्रत कौर अहलूवालिया के बाद देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 16 में एक और बहू की एंट्री कंफर्म हो गई है. आपकी फेवरेट इमली यानी सुंबुल तौकीर खान भी रियलिटी शो का हिस्सा होंगी. सुंबुल का प्रोमो सामने आया है. जिसे देश फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो गई है.
बिग बॉस 16 में सुंबुल की एंट्री कंफर्म
सुंबुल तौकीर खान की दमदार पर्सनैलिटी को देखते हुए उनका प्रोमो भी काफी मजेदार बनाया गया है. वीडियो में सुंबुल इमली का बूटा सॉन्ग गा रही हैं. तभी बिग बॉस की आवाज आती है और वे आगे का गाना गाते हुए कहते हैं- इमली खट्टी कड़वा बेर. फिर सुंबुल खुद को शेर बताती हैं, तभी बिग बॉस एक्ट्रेस को तुरंत करेक्ट करते हैं और बोलते हैं कि तुम शेर हो तो मैं सवा शेर हूं. अब शेर कौन और सवा शेर कौन, सुंबुल और बिग बॉस के बीच छिड़ी इस जंग को देखना मजेदार होगा. वैसे भी इस सीजन में शेरों के शेर बिग बॉस खेल खेलेंगे और शो को रोमांचक बनाएंगे.
सुंबुल को बिग बॉस के मंच पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. सुंबुल का प्रोमो में चेहरा रिवील नहीं किया गया है मगर फैंस तुरंत ही पहचान गए कि ये कोई और नहीं बल्कि उनकी फेवरेट इमली है. सुंबुल रियलिटी शो में आ रही हैं, ये तो आपने जान लिया. अब ये भी जान लेते हैं कि सुंबुल कौन हैं?
कौन हैं सुंबुल तौकीर खान?
सुंबुल तौकीर खान, जिन्हें फैंस इमली के नाम से बेहतर जानते हैं. सुंबुल ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है, मगर उन्हें फेम मिला सीरियल इमली से. शो में सुंबुल और फहमान खान की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी. फहमान के भी बिग बॉस में आने की चर्चा थी, मगर अब उनके रियलिटी शो में नहीं आने की खबरें आ रही हैं.
सुंबुल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी इंडस्ट्री में करियर शुरू किया था. सुंबुल का डेब्यू शो सीरियल चंद्रगुप्त मौर्या था. इसके बाद वे जोधा अकबर, वारिस, इशारों इशारों में जैसे शोज में काम करती नजर आईं. वे आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 में नजर आई थीं. इस मूवी से सुंबुल ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. सुंबुल के पिता भी शोबिज इंडस्ट्री से हैं. वे कोरियोग्राफर हैं और कई शोज में अपनी कोरियोग्राफी का हुनर दिखा चुके हैं.
सुंबुल ने कई रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट किया था. वे DID लिटिल मास्टर्स 2015 में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. अभी सुंबुल 19 साल की हैं. देखना होगा टीवी शोज की ये पंसदीदा एक्ट्रेस बिग बॉस में अपने गेम से कितना इंप्रेस कर पाती हैं.