scorecardresearch
 

सुपर डांसर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी का धमाकेदार कमबैक, एक्ट्रेस के सपोर्ट में आईं हिना खान

हिना खान ने शिल्पा शेट्टी के सुपर डांसर 4 में कमबैक करने की खबर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- You Go Gurl, Huggssss. अपनी इस पोस्ट में हिना खान ने हार्ट इमोजी बनाया है और अपना पोस्ट शिल्पा शेट्टी को टैग भी किया है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी-हिना खान
शिल्पा शेट्टी-हिना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपर डांसर के सेट पर लौटीं शिल्पा शेट्टी
  • हिना खान ने किया एक्ट्रेस का सपोर्ट
  • शिल्पा ने पति की गिरफ्तारी के बाद लिया था ब्रेक

शिल्पा शेट्टी ने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के सेट पर वापसी कर ली है. वे शो की जज हैं. 19 जुलाई को पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने शो से ब्रेक ले लिया था. शिल्पा ने जब 3 हफ्ते बाद शो पर वापसी की तो एक्ट्रेस हिना खान उनके सपोर्ट में आई हैं. 

सुपर डांसर के सेट पर शिल्पा का धमाकेदार कमबैक
हिना खान ने शिल्पा शेट्टी के सुपर डांसर 4 में कमबैक करने की खबर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- You Go Gurl, Huggssss. अपनी इस पोस्ट में हिना खान ने हार्ट इमोजी बनाया है और अपना पोस्ट शिल्पा शेट्टी को टैग भी किया है. वहीं शिल्पा शेट्टी की एंट्री वाला प्रोमो भी रिलीज हो गया है. 

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के सेट से फोटो आई सामने, ऐसा होगा लिविंग रूम!
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

इस प्रोमो में शिल्पा शेट्टी पहले की तरह उसी जोश में नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करती दिख रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने सिग्नेचर स्टाइल को भी रीक्रिएट किया. शिल्पा को सेट पर कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि जज भी मिस कर रहे थे. मेकर्स भी शो में शिल्पा की वापसी का इंतजार कर रहे थे.

Advertisement

3 दिन बाद शुरू होने जा रहा है कौन बनेगा करोड़पति, इस बार शो में होंगे 'धुक-धुक जी'
 

शिल्पा की गैरमौजूदगी में शो में कई सितारों ने शिरकत की थी. एक एपिसोड में जज गीता कपूर भी शो से नदारद दिखी थीं. तब उनकी कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस को शो में लाया गया था. शिल्पा के कमबैक वाले प्रोमो पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस शिल्पा की वापसी पर खुशी जता रहे हैं. उनका कहना है कि शिल्पा, अनुराग बसु और गीता कपूर का जज पैनल बेस्ट है. इसे चेंज नहीं किया जाना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement