scorecardresearch
 

KBC : सही जवाब जानने के बाद भी 1 करोड़ से चूका 19 साल का लड़का, जानिए क्या रही वजह

उन्होंने शानदार तरीके से गेम खेला और 14 सवालों का सही जवाब दिया लेकिन एक करोड़ के सवाल पर वे थोड़ा दुविधा में आ गए. उनकी लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थी लिहाजा उन्होंने रिस्क न लेते हुए गेम को छोड़ना ही बेहतर समझा हालांक...

Advertisement
X
केबीसी में हिमांशु
केबीसी में हिमांशु

कौन बनेगा करोड़पत‍ि के सीजन 11 में 19 साल के कंटेस्टेंट हिमांशु धूरिया एक करोड़ की राशि जीतने से चूक गए. उन्होंने शानदार तरीके से गेम खेला और 14 सवालों का सही जवाब दिया लेकिन एक करोड़ के सवाल पर वे थोड़ा दुविधा में आ गए. उनकी लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थी लिहाजा उन्होंने रिस्क न लेते हुए गेम को छोड़ना ही बेहतर समझा हालांकि जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस सवाल का जवाब गेस करने के लिए कहा तो उन्होंने इस सवाल का भी सही जवाब दिया लेकिन चूंकि हिमांशु गेम छोड़ चुके थे, ऐसे में सिवाय अफसोस और खुशी की मिश्रित फीलिंग्स के, वे कुछ नहीं कर पाए.

गौरतलब है कि केबीसी के अब तक के शो में सिर्फ एक फीमेल कंटेस्टेंट ही एक करोड़ के सवाल तक पहुंची थी और सवाल का जवाब पता नहीं होने की वजह से उन्होंने गेम क्व‍िट करना बेहतर समझा था. कौन बनेगा करोड़पत‍ि में हिमांशु की जर्नी बेहद दिलचस्प रही. उत्तर प्रदेश के रहने वाले हिमांशु को केबीसी में सोमवार को हॉट सीट पर आने का मौका मिला. हिमांशु गर्वमेंट के फ्लाइंग इंस्टीट्यूशन में पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी ट्रेनिंग चल रही है. आगे चलकर हिमांशु पायलट बनना चाहते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि हिमांशु धुरिया ने 2.42 सेकंड में ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर नया रिकॉर्ड भी कायम किया था हालांकि वे अपने पहले सवाल पर काफी नर्वस हो गए थे और उन्होंने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था. उनका सवाल था कि असंभव बातें सोचने वाले के लिए प्रयोग किए जाने वाले हिंदी मुहावरे को पूरा करिए, ख्याली__पकाना. इसका सही जवाब है पुलाव. लेकिन हिमांशु को इसका जवाब नहीं पता था और उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन के जरिए इसका जवाब दिया था. हालांकि इसके बाद हिमांशु ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 लाख की राशि जीती.

Advertisement
Advertisement