एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के घर में इन दिनों उत्सव का माहौल है. उनके भाई प्रशांत शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और एक्ट्रेस का पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हंसिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सर से पांव तक सजी हुई प्री-वेडिंग फंक्शन्स अटेंड करती दिखाई पड़ रही हैं.
हंसिका गुरुवार को उदयपुर के लिए रवाना हुई थीं जहां ये शादी आयोजित की जा रही है. इस ग्रांड वेडिंग में हंसिका ही तैयारियां देखेंगी और ज्यादातर चीजों को मैनेज करेंगी. गुरुवार को उन्होंने वेडिंग वेन्यू से अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह डेकोरेटेड फ्लॉवर्स के साथ नजर आ रही थीं. अपने भाई की शादी में उनका जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है.
एक प्री-वेडिंग फंक्शन में वह ब्राइट रेड शरारा सेट पहने और क्रीम कलर का दुपट्टा पहने नजर आई थीं. उन्होंने अपने बालों को बांध कर जूड़ा बनाया हुआ था और हेवी जूलरी कैरी की हुई थी. इस वेडिंग फंक्शन्स की ज्यादातर अपडेट एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दे रही हैं. उनके द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं और फैन पेजों पर यूजर्स इन्हें शेयर कर रहे हैं.
हिंदी सिनेमा में हंसिका का करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म हवा से की थी. इसके बाद वह इसी साल रिलीज हुई हिंदी फिल्म कोई मिल गया, आबरा का डाबरा, जागो और हम कौन हैं में दिखीं. लेकिन इसके बाद उन्होंने ज्यादातर तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में ही काम किया है. टीवी शोज की बात करें तो वह शाका लाका बूमबूम, सोनपरी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और देस में निकला होगा चांद जैसे शोज का हिस्सा रही हैं.