scorecardresearch
 

खत्म होगा सालों का इंतजार, Popatlal को मिलेगी दुल्हन, 'तारक मेेहता' में होगी मिसेज पोपटलाल की एंट्री?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स तारक मेहता शो में एक और नए किरदार की प्लानिंग कर रहे हैं. मिसेज पोपटलाल की मचअवेटेड एंट्री हो सकती है. क्योंकि सालों से पोपटलाल की दुल्हन को ढूंढा जा रहा है लेकिन आज तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. कौन बनती है मिसेज पोपटलाल बस इसी सस्पेंस के खुलने का इंतजार है.

Advertisement
X
श्याम पाठक
श्याम पाठक

पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा' फैंस के लिए गुडन्यूज है. सालों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. आपके फेवरेट पोपटलाल (श्याम पाठक) को उनकी दुल्हन मिलने वाली है. सचिन श्रॉफ (तारक मेहता) की शो में एंट्री के बाद पत्रकार पोपटलाल की दुल्हन मिसेज पोपटलाल की मचअवेटेड एंट्री भी हो सकती है.

होगी मिसेज पोपटलाल की एंट्री?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स शो में एक और नए किरदार की प्लानिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शो की स्टारकास्ट ने सचिन श्रॉफ का स्वागत किया है. बापूजी नए तारक मेहता के काम की तारीफ कर रहे हैं. फिर पोपटलाल बोलते हैं- अभी जैसे असित  मोदी भाई ने आपसे कहा कि नए नए किरदार आने वाले हैं. तो उसमें सबसे अहम जो है वो मिसेज पोपटलाल है. ये मैं आपको बता देता हूं. 

एक्साइटेड हुए फैंस 

अब पोपटलाल की कही ये बात कितनी सच साबित होती है ये तो आने वाले एपिसोड्स में मालूम चल ही जाएगा. मगर फैंस की एक्साइटमेंट जरूर पीक पर पहुंच गई है. क्योंकि सालों से शो में पोपटलाल की दुल्हन को ढूंढा जा रहा है लेकिन आज तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. फैंस और खुद पोपटलाल अपनी शादी को लेकर उतावले हैं, मगर आज तक ये इंतजार खत्म नहीं हुआ है. पर अब लगता है शो में पोपटलाल की लेडीलव आने ही वाली है. अब कौन बनती है मिसेज पोपटलाल बस इसी सस्पेंस के खुलने का इंतजार है.

Advertisement
श्याम पाठक

असित मोदी ने भी दिया था हिंट

मिसेज पोपटलाल की एंट्री की बात इसलिए भी पक्की लगती है क्योंकि एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा था कि उन्हें कभी कभी दया आती है पोपटलाल पर,  अब उनकी शादी हो ही जानी चाहिए. मगर जब पोपटलाल की शादी को लेकर पोल कराता हूं तो 50-50 रिजल्ट मिलता है, इसलिए हम फिर कंफ्यूज हो जाते हैं. वैसे अगर शो में मिसेज पोपटलाल की एंट्री होती है तो इससे शो का ट्रैक और मजेदार हो सकता है. 

कब आएंगी दयाबेन?

दूसरी तरफ, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ रहे इन बड़े किरदारों की एंट्री के बीच दयाबेन शो में कब लौटेंगी, ये सवाल बना हुआ है. नए तारक भी आए गए, मिसेज पोपटलाल के आने की भी खबर है. पर नई दयाबेन कब फैंस को मिलेगी, बड़ी मिस्ट्री बनी हुई है. दिशा वकानी तो शो में नहीं लौट रहीं, मेकर्स नई दयाबेन के लिए ऑडिशन ले रहे हैं. उम्मीद है जल्द मेकर्स दयाबेन के लिए सही एक्टर का सलेक्शन कर लें, ताकि शो का मजा दोगुना हो सके. 
 

 

Advertisement
Advertisement