
पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा' फैंस के लिए गुडन्यूज है. सालों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. आपके फेवरेट पोपटलाल (श्याम पाठक) को उनकी दुल्हन मिलने वाली है. सचिन श्रॉफ (तारक मेहता) की शो में एंट्री के बाद पत्रकार पोपटलाल की दुल्हन मिसेज पोपटलाल की मचअवेटेड एंट्री भी हो सकती है.
होगी मिसेज पोपटलाल की एंट्री?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स शो में एक और नए किरदार की प्लानिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शो की स्टारकास्ट ने सचिन श्रॉफ का स्वागत किया है. बापूजी नए तारक मेहता के काम की तारीफ कर रहे हैं. फिर पोपटलाल बोलते हैं- अभी जैसे असित मोदी भाई ने आपसे कहा कि नए नए किरदार आने वाले हैं. तो उसमें सबसे अहम जो है वो मिसेज पोपटलाल है. ये मैं आपको बता देता हूं.
एक्साइटेड हुए फैंस
अब पोपटलाल की कही ये बात कितनी सच साबित होती है ये तो आने वाले एपिसोड्स में मालूम चल ही जाएगा. मगर फैंस की एक्साइटमेंट जरूर पीक पर पहुंच गई है. क्योंकि सालों से शो में पोपटलाल की दुल्हन को ढूंढा जा रहा है लेकिन आज तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. फैंस और खुद पोपटलाल अपनी शादी को लेकर उतावले हैं, मगर आज तक ये इंतजार खत्म नहीं हुआ है. पर अब लगता है शो में पोपटलाल की लेडीलव आने ही वाली है. अब कौन बनती है मिसेज पोपटलाल बस इसी सस्पेंस के खुलने का इंतजार है.

असित मोदी ने भी दिया था हिंट
मिसेज पोपटलाल की एंट्री की बात इसलिए भी पक्की लगती है क्योंकि एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा था कि उन्हें कभी कभी दया आती है पोपटलाल पर, अब उनकी शादी हो ही जानी चाहिए. मगर जब पोपटलाल की शादी को लेकर पोल कराता हूं तो 50-50 रिजल्ट मिलता है, इसलिए हम फिर कंफ्यूज हो जाते हैं. वैसे अगर शो में मिसेज पोपटलाल की एंट्री होती है तो इससे शो का ट्रैक और मजेदार हो सकता है.
कब आएंगी दयाबेन?
दूसरी तरफ, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ रहे इन बड़े किरदारों की एंट्री के बीच दयाबेन शो में कब लौटेंगी, ये सवाल बना हुआ है. नए तारक भी आए गए, मिसेज पोपटलाल के आने की भी खबर है. पर नई दयाबेन कब फैंस को मिलेगी, बड़ी मिस्ट्री बनी हुई है. दिशा वकानी तो शो में नहीं लौट रहीं, मेकर्स नई दयाबेन के लिए ऑडिशन ले रहे हैं. उम्मीद है जल्द मेकर्स दयाबेन के लिए सही एक्टर का सलेक्शन कर लें, ताकि शो का मजा दोगुना हो सके.