scorecardresearch
 

पंजाबी सिंगर Gippy Grewal ने उड़ाया जैस्मिन का मजाक, बोलीं- मैं फायर हूं, चढ़ा 'पुष्पा' फीवर

फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहते हुए भी जैस्मिन अपने फैन्स का मनोरंजन करना नहीं भूल रही हैं. कुछ ही दिनों पहले साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' का हिंदी वर्जन अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ है, जिसके बाद से इंटरनेट पर इस फिल्म के डायलॉग्स और डांस वीडियोज ट्रेंड करने लगे हैं.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन, गिप्पी ग्रेवाल
जैस्मिन भसीन, गिप्पी ग्रेवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैस्मिन नाम सुनकर गिप्पी का आई फ्लावर की याद
  • 'पुष्पा' का सिग्नेचर स्टेप करते आए नजर

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की एक्स-कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस  एक पंजाबी फिल्म 'हनीमून' में गिप्पी ग्रेवाल संग नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग  शुरू कर दी है और वह इस समय चंडीगढ़ में हैं. जैस्मिन ने अपने इस नए सफर के बारे में सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी. इस फिल्म का निर्देशन अमरप्रीत छाबड़ा कर रहे हैं. 

वायरल हो रहा 'पुष्पा' का सिग्नेचर स्टेप
फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहते हुए भी जैस्मिन अपने फैन्स का मनोरंजन करना नहीं भूल रही हैं. कुछ ही दिनों पहले साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' का हिंदी वर्जन अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ है, जिसके बाद से इंटरनेट पर इस फिल्म के डायलॉग्स और डांस वीडियोज ट्रेंड करने लगे हैं. सेलेब्स के साथ आम लोग भी इसके सिग्नेचर डायलॉग्स, अल्लू अर्जुन का स्टाइल में दाढ़ी पर हाथ फेरने वाला स्टेप और सामंथा के Oo Antava के डांस स्टेप्स पर कई वीडियोज बना रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस जैस्मिन और गिप्पी ग्रेवाल ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सिंगर, जैस्मिन नाम को फ्लावर समझ बैठे हैं. 

गिप्पी जैसे ही जैस्मिन नाम सुनते हैं, वह उसे फ्लावर समझने लगते हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपने नाम का मजाक न उड़वाते हुए तीखा वार करती नजर आती हैं. जैस्मिन कहती हैं कि फ्लावर नहीं, फायर हूं. इसके बाद दोनों ही अल्लू अर्जुन का सिग्नेचर स्टेप करते नजर आते हैं. 

Advertisement

दिलजीत दोसांझ ने Shehnaaz Gill संग शेयर किया वीडियो, फैंस बोले-स्ट्रॉन्ग रहो शेरनी

जैस्मिन भसीन ने इस दौरान पीले रंग का सूट पहना हुआ है. वहीं, गिप्पी ग्रेवाल ब्लैक पैंट्स और हल्के ब्लू कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. जैस्मिन की 'हनीमून' फिल्म एक नए जोड़े दीप और सुख की कहानी है, जिनकी नई-नई शादी हुई है. जो अपने हनीमून पर जाना चाहते हैं, लेकिन दीप की भोली-भाली और एक्स्टेंडेड फैमिली को हनीमून के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है. वे कभी भी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं. इस तरह 16 लोग एक साथ हनीमून पर जाते हैं जो केवल लवबर्ड्स के लिए होता है. फिल्म आपको एक हंसी-मजाक से भूरपूर यात्रा पर लेकर जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement