scorecardresearch
 

Farmani Naaz को 'हर हर शंभू' के संस्कृत मंत्र बोलने में हुई मुश्किल, कितने घंटों में बना गाना?

एक दिन फरमानी नाज 'हर हर शंभू' गाना गुनगुना रही थीं. फरमानी को ये गाना गाता देख उनकी टीम के मेंबर राहुल ने सोचा क्यों ना फरमानी की आवाज में ये गाना रिकॉर्ड किया जाए. फरमानी ने ज्यादा से ज्यादा मेहनत की और नतीजा सभी के सामने है. 'हर हर शंभू' गाने में फरमानी ने हर एक मंत्र का सही उच्चारण किया है. 

Advertisement
X
फरमानी नाज
फरमानी नाज

शिव भक्तों के लिए सावन में रिलीज किया गाना 'हर हर शंभू' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. मुस्लिम होकर शिव भजन गाने पर सिंगर फरमानी नाज को ट्रोल किया गया. मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इसे गुनाह बताया. फरमानी का वैसे तो इन धमकियों पर रिएक्शन आ चुका है. अब फरमानी ने अपने नए व्लॉग में उनकी आलोचना करने वालों को जवाब दिया है. साथ ही ये भी बताया कि 'हर हर शंभू' गाने को बनाना कितना टफ टास्क था.

फरमानी के लिए कितना मुश्किल था हर हर शंभू गाना?
फरमानी नाज ने बताया कि उन्होंने इस गाने के लिए काफी मेहनत की. इसमें इतने मुश्किल शब्द थे जो बोलने में उन्हें बहुत देर लगी. इस गाने को बनाने में म्यूजिक टीचर परविंदर ने फरमानी की काफी मदद की. शिव स्तोत्र का सही उच्चारण कैसे करना है, कैसे गाना है, ये सब फरमानी को परविंदर ने बताया. फरमानी ने हिंदी और उर्दू सीखी है. उन्होंने संस्कृत नहीं पढ़ी है इसलिए उन्हें संस्कृत के शब्द बोलने में दिक्कत हो रही थी. फरमानी ने ज्यादा से ज्यादा मेहनत की और नतीजा सभी के सामने है. 'हर हर शंभू' गाने में फरमानी ने हर एक मंत्र का सही उच्चारण किया है. 

हर हर शंभू बनने में कितनी मेहनत लगी?
गाने का म्यूजिक एक रात में 10-12 घंटे में बना, जो परविंदर ने बनाया. फरमानी 'हर हर शंभू' गाना गुनगुना रही थीं. फरमानी को ये गाना गाता देख उनकी टीम के मेंबर राहुल ने सोचा क्यों ना फरमानी की आवाज में ये गाना रिकॉर्ड किया जाए. फिर राहुल परविंदर के पास गए. 6-7 घंटे में पूरा ट्रैक बना. ट्रैक बनने के बाद वीडियो शूट हुआ. जिसमें 2 घंटे लगे. राहुल ने बताया, कुल मिलाकर ये गाना बनने में 24-25 घंटे लगे, इसे बनाने डालने और समझने में. उन्होंने कहा कि इस गाने को लेकर कोई फतवा जारी नहीं हुआ था. जो इसे हराम बता रहे हैं, उनके लिए भी हम सही बोलते हैं. ये उनकी मर्जी है. करोड़ों लोगों में से अगर कुछ लोग गलत बोलते हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता. ऐसा नहीं है हम आगे से काम करना बंद कर देंगे.

Advertisement

चलिए फरमानी के इस नए व्लॉग ने उनके हेटर्स को जवाब दे दिया होगा. फरमानी की इस गाने के लिए की गई मेहनत रंग लाई. ये गाना वायरल हो रहा है. गाने को 10 दिन में 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हर हर शंभू के बाद फरमानी का नया भजन आने वाला है. इसका नाम हर हर कृष्णा होगा. तो आप भी एक्साइटेड हैं ना शिव भक्ति के बाद कृष्णा लीला में रंगने के लिए?


 

Advertisement
Advertisement