scorecardresearch
 

'गाने को फालतू क्यों बना देते हो', Neha Kakkar पर फिर बरसीं Falguni Pathak, नहीं हो रही नाराजगी खत्म

फाल्गुनी पाठक पब्लिकली नेहा कक्कड़ और उनके गाने की आलोचना कर रही हैं. एक बार फिर फाल्गुनी ने नेहा पर तंज कसा है. फाल्गुनी ने कहा- अडैप्ट करो लेकिन अच्छे तरीके से करो. रीमिक्स बन रहे हैं आजकल और हम भी गाते हैं. लेकिन उसको अच्छी तरह से यूज करो ना. तुम उसको फालतू क्यों बना देते हो. 

Advertisement
X
नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक
नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक

अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों के दिलों पर राज करने वाली फाल्गुनी पाठक को आपने कभी गुस्से में नहीं देखा होगा. इन दिनों पहली बार फाल्गुनी पाठक को भड़कते हुए देखा जा रहा है. हमेशा शांत रहने वाली फाल्गुनी पाठक सिंगर नेहा कक्कड़ से बेहद नाराज हैं. दोनों सिंगर्स के बीच कोल्ड वॉर जारी है. फाल्गुनी अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' के रीमिक्स वर्जन से खफा हैं, जिसे नेहा कक्कड़ ने गाया है.

नेहा कक्कड़ पर फिर बरसीं फाल्गुनी

फाल्गुनी पब्लिकली नेहा कक्कड़ और उनके गाने की आलोचना कर रही हैं. अब एक बार फिर मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ पर तंज कसा है. फाल्गुनी ने कहा- अडैप्ट करो लेकिन अच्छे तरीके से करो. रीमिक्स बन रहे हैं आजकल और अच्छे भी बन रहे हैं जो हम लोग भी स्टेज पर गाते हैं. लेकिन उसको अच्छी तरह से यूज करो ना. तुम उसको फालतू क्यों बना देते हो. फाल्गुनी पाठक के इस बयान से उनकी नाराजगी साफ जाहिर होती है. सिंगर ने क्लियर किया कि उन्हें उनके गाने का रीमिक्स वर्जन बनने से ऐतराज नहीं है. मगर जिस तरह से ये बना है वो फाल्गुनी को पसंद नहीं आया है.

आज भी फ्रेश लगता है मेरा गाना- फाल्गुनी

अपने गाने 'मैंने पायल है छनकाई' पर बोलते हुए फाल्गुनी पाठक ने कहा- मेरे ख्याल से ये गाना साल 2000 में आया था. अभी तक भी ये गाना फ्रेश है. यहां तक कि जब भी मैं इस गाने पर परफॉर्म करती हूं, लोग सेम रिएक्शन देते हैं. उतना ही प्यार दिखाते हैं जो पहले दिन दिखाया करते थे. उसको रीक्रिएट करो, उसमें अलग rhythm दो, उसे मॉर्डन बनाओ  लेकिन अच्छे तरीके से करो ना. उसकी जो ब्यूटी है, जो सिंपिलिसिटी है उसको मत छुओ. 

Advertisement

फाल्गनी पाठक ने दूसरे एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ का रीमिक्स वर्जन सुनने के बाद अपना पहला रिएक्शन बताया था. सिंगर ने कहा था- मुझे रीमिक्स वर्जन के बारे में 3-4 दिन पहले पता चला था. पहला रिएक्शन अच्छा तो नहीं था. मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था. वीडियो और पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी, उसका पूरा सत्यानाश कर दिया है इस गाने में. रीमिक्स किए जा रहे हैं, लेकिन उसको डिसेंट तरीके से करें.

फाल्गुनी पाठक ने नेहा के खिलाफ लीगल एक्शन न ले पाने की मजबूरी भी बताई थी. कहा था कि उन्हें आज भी पछतावा है कि उस समय वो म्यूजिक राइट्स को लेकर जागरुक नहीं थीं. अगर होतीं तो आज ये सब नहीं होता.

 

Advertisement
Advertisement