'बिग बॉस 10' के घर का माहौल पहले से ही काफी एंटरटेनिंग है. अब उसमें एक और तड़का लगने वाला है. इस बार बिग बॉस के कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक रहे इमाम सिद्दीकी फिर से घर में एंट्री करने वाले हैं.
bigg boss 10: प्रियंका जग्गा और स्वामी ओम में दरार, कहा 'मुझे बेटी ना कहो'
मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि मनु पंजाबी घर में वापस आए हैं और प्रियंका जग्गा को बता रहे हैं कि शोमेकर इमाम को लाने वाले हैं. लेकिन वो कुछ ही वक्त के लिए घर में रहेंगे. इमाम इससे पहले सीजन 9 में भी कुछ समय के लिए आए थे.
बिग बॉस 10: बाथटब में मोना-गौरव, मनु हुए नाराज
इमाम 'बिग बॉस सीजन 6' से चर्चा में आए. उनकी वजह से कंट्रेस्टेंट काफी परेशान हुए थे जिससे सीजन 6 में चैनल को काफी टीआरपी मिली थी. तो देखना है कि एक बार उनकी एंट्री क्या रंग लाती है.