टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में निभाए सोनाक्षी के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाई. अब मेकर्स ने इस शो के तीसरे सीजन का ऐलान किया है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. इस सीजन में भी एरिका मुख्य किरदार में नजर आएंगी. इस बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया कि वह इस सीजन में वापस लौटकर कितनी एक्साइटेड हैं. सीरियल में सोनाक्षी का किरदार उनके दिल के कितने करीब है.
एरिका फर्नांडिस का कहना है कि चैनल ने इस शो के तीसरे सीजन का ऐलान किया है और फैन्स भी यह न्यूज सुनकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. मेरे लिए यह खुशनुमा और अलग एक्सपीरियंस होने वाला है. सोनाक्षी का किरदार मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मेरे दिल के बहुत करीब भी है.
कैरेक्टर पर की एरिका ने खुलकर बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में एरिका फर्नांडिस ने कहा, "सोनाक्षी का किरदार मेरे बहुत-बहुत करीब है, क्योंकि यह पहला किरदार है, जिसे मैंने ऑनस्क्रीन प्ले किया था. इस रोल की वजह से मैं आज यहां तक पहुंच पाई हूं, वरना शायद मैं यहां नहीं होती. मेरे दिल में यह रोल खास जगह रखता है और इसीलिए मैंने शो के तीसरे सीजन को करने की हामी भरी है. आज के डेट में भी कई लोग शो को लेकर अच्छी चीजें अपने मन में रखते हैं, वह देखते रहते हैं. मैं भी कई बार अपना यह शो देखती हूं. मैं दूसरा सीजन देखती हूं और मेरे मन में वह सारी स्पेशल मेमोरीज आ जाती हैं जो हम को-स्टार्स ने साथ बिताई हैं."
साउथ की फिल्मों से कसौटी की प्रेरणा एरिका ने शुरू किया सफर, देखें गॉर्जियस लुक
एरिका आगे कहती हैं कि मैं जब भी यह शो देखती हूं, मेरे लिए यह काफी रिफ्रेशिंग एक्सपीरियंस रहता है. मैंने आज तक इस जैसा शो टीवी पर नहीं देखा है. यह काफी रियल है, जिससे मैं खुद को रिलेट कर सकती हूं. यह लोगों को साहस देता नजर आता है. ऐसा लगता है कि आप इस परिवार का हिस्सा हैं. बता दें कि इस शो में शाहीर शेख और सुप्रिया पिलगांवकर भी नजर आने वाले हैं. तीन साल बाद यह शो वापसी कर रहा है. इस शो को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इसकी स्टोरीलाइन शानदार और अलग थी. एरिका और शाहीर के बीच की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प नजर आई थी. एरिका ने सोनाक्षी का और शाहीर ने देव का किरदार निभाया था.