scorecardresearch
 

BB14: 106 दिन बिताने के बाद एजाज ने इस वजह से छोड़ा शो, हुई देवोलीना की एंट्री

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें एजाज खान के एग्ज‍िट को दिखाया गया है. एजाज बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने शो में अब तक 106 दिन ब‍िताया है. पर अब अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से एजाज को शो को बीच में छोड़ना पड़ रहा है.

Advertisement
X
एजाज खान-देवोलीना भट्टचार्जी
एजाज खान-देवोलीना भट्टचार्जी

बिग बॉस 14 में इस बार काफी ट्व‍िस्ट्स देखने को मिले. कुछ शो से निष्कास‍ित हुए तो कुछ ने अपनी मर्जी से शो को छोड़ा. अब इन्हीं कुछ कंटेस्टेंट्स में एजाज खान का नाम भी जुड़ चुका है. जी हां, एजाज खान के फैंस के लिए बुरी खबर है क‍ि एक्टर ने शो से एग्ज‍िट करने का फैसला ले लिया है. 

शो के प्रोमो में एजाज खान के एग्ज‍िट को दिखाया गया है. एजाज बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. उन्होंने शो में अब तक 106 दिन ब‍िताया है. पर अब अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से एजाज को शो को बीच में छोड़ना पड़ रहा है. बिग बॉस खबरी की मानें तो एजाज अपनी शूट खत्म कर वापस बिग बॉस के घर आएंगे. पर, ये खबर कितनी सच है, इसका पता आने वाले समय में चलेगा. 

देखें आजतक लाइव TV 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

देवोलीना ने ली घर में एंट्री 

प्रोमो में एजाज के जाने की अनाउंसमेंट से अर्शी खान इमोशनल नजर आती हैं. वे रोने लगती हैं. अर्शी को एजाज छोटी बहन मानते थे. बाकी घरवाले भी एजाज के शो छोड़ने की खबर से शॉक्ड हैं. वहीं एजाज के जाने के साथ ही देवोलीना भट्टचार्जी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है. पिछले कुछ समय से देवोलीना के बिग बॉस 14 में बतौर विकास गुप्ता के प्रॉक्सी आने की खबर थी. लेक‍िन अब चर्चा है क‍ि देवोलीना, एजाज की प्रॉक्सी के तौर पर घर में आ रही हैं. 

Advertisement

अब तक इन कंटेस्टेंट्स ने छोड़ा शो  

शो से अब तक कई कंटेस्टेंट्स निकल चुके हैं. कव‍िता कौश‍िक ने शो से दो बार एग्ज‍िट ले ली थी. वे कंटेस्टेंट्स के साथ भ‍िड़ने के दौरान मुख्यद्वार से बाहर चली गई थीं. वहीं विकास गुप्ता शो से निष्कास‍ित किए जा चुके हैं. उनके अलावा राहुल वैद्य ने शो के टॉप-4 फ‍िनाले वीक में बाहर जाने का फैसला लिया था. मनु पंजाबी मेड‍िकल रीजन की वजह से शो से चले गए.

 

Advertisement
Advertisement