मशहूर टीवी सीरियल 'उड़ान' की जिनी विर्दी उर्फ रंजना ने औरतों के बारे में एक बयान दिया है. रंजना के मुताबिक औरतों को हर मामले में कम आंका जाता है और कमजोर समझा जाता है.
जिनी कहती हैं, 'मेरा यह संदेश सभी औरतों के लिए है, कभी नाइंसाफी बर्दाश्त न करें. अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा है या आपके आसपास कुछ ऐसा हो रहा है जो गलत है तो अपनी आवाज बुलंद करें. खुद को अबलानारी न समझें. औरतें धरती की सबसे शक्तिशाली रचना है.'
वैसे तो लोग नारी उत्थान के बारे में काफी समय से अपनी आवाज मुखर करते आए हैं लेकिन फिलहाल तो बदलाव नजर नहीं आया है. फिर भी रंजना जी आपकी सोच बढ़िया है, इसे ऐसे ही कायम रखिएगा.