छोटे पर्दे की सबसे चहेती बहू इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी ने अपना बर्थडे SBB की टीम के साथ कुछ खास अंदाज में मनाया.
इशिता ने कुछ अलग तरीके से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सास, बहू और बेटियां ने एक खास पहल शुरू की जिसके तहत इशिता ने पौधा लगाकर इको फ्रैंडली बर्थडे मनाया. दिव्यांका सास बहू और बेटियां के इस सरप्राइज को देखकर बेहद खुश हुई.
टीवी की बहू रानी दिव्यांका त्रिपाठी ने आजतक का धन्यवाद किया. दिव्यांका ने कहा, ' मैं सास बहू और बेटियां की टीम का दिल से धन्यवाद करती हूं. इस अनोखी मुहिम का मुझे हिस्सा बनाने के लिए बेहद शुक्रिया.'