टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी को 5 साल हो गए हैं. कपल ने अपनी शादी के 5 साल का जश्न मनाने के लिए वीकेंड पर रोड ट्रिप पर जाने का फैसला किया. उन्होंने अपने होमटाउन चंडीगढ़ पहुंचने से पहले वाया रोड गुजरात, राजस्थान, दिल्ली क्रॉस करने का प्लान बनाया. इस दौरान उनकी ट्रिप में रुकावट आ गई.
पेट्रोल पंप पर 6 घंटों तक फंसे रहे दिव्यांका-विवेक
कपल को अहमदाबाद में रोडब्लॉक का सामना करना पड़ा. एक इंटरव्यू में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने बताया कि वे अहमदाबाद के एक पेट्रोल पंप पर फंस गए थे. क्योंकि उन्हें मिलावटी डीजल दिया गया था. विवेक ने बताया कि वे सोमवार (12 जुलाई) को उदयपुर के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन मिलावटी डीजल के इस्तेमाल के कारण उनकी कार खराब हो गई.
2 महीने पहले दीया मिर्जा बनीं मां, क्यों सबसे छिपाकर रखी ये बात?
दिव्यांका ने कहा, हम पेट्रोल पंप पर करीब 6 घंटों तक फंसे रहे क्योंकि हमारी मौजूदा कर्मचारी के साथ बहस हो गई थी. हालांकि वहां मौजूद लोग और हमारे फैंस हमारे समर्थन में आए और चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े रहे. मैं उस पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में सोच रही हूं. लेकिन ऐसा करने पर फिर मुझे बार बार केस के चलते अपनी मौजूदगी दर्ज करानी पड़ेगी. इसलिए हम इस मामले में सोच रहे हैं कि कैसे आगे बढ़े. दिव्यांका ने अपने फैंस का सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है.
बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के रिलेशनशिप पर खुलकर बोले सुनील शेट्टी
वे कहती हैं- हमारा रोड ट्रिप अच्छा शुरू हुआ था लेकिन अब इसमें थोड़ी दिक्कत आ गई है. हमें उम्मीद है कि हम जल्द फिर से रोड पर वापसी करें. अब कपल उदयपुर पहुंच चुका है. वहां से दिव्यांका ने कई सारे वीडियो शेयर किए हैं. दिव्यांका को उनके फैंस जल्द खतरों के खिलाड़ी 11 में देख पाएंगे. शो 17 जुलाई से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा.