एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' विजेता दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में एक्स-बॉयफ्रेंड और उनके साथ रहे रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दिव्या अग्रवाल ने अपने ब्रेकअप के बारे में बताया था. दिव्या अग्रवाल ब्रेकअप करने के लिए 'बिग बॉस 11' में आई थीं, जहां उन्होंने प्रियांक शर्मा के सामने अपनी बात को खुलकर रखा था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या अग्रवाल ने बताया कि वह अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं. वह एक अलग इंसान हैं. आज अगर उनके साथ ऐसी ही स्थिति होती है तो वह उसपर पूरी तरह से अलग रिएक्ट करेंगी.
दिव्या अग्रवाल ने कही यह बात
दिव्या अग्रवाल इस समय वरुण सूद संग रिलेशनशिप में हैं. वहीं, प्रियांक शर्मा, एक्ट्रेस बेनाफशा सूनावाला को डेट कर रहे थे. रियलिटी शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में दिव्या अग्रवाल ने कहा, "मेरे लिए वह समय बहुत खतरनाक था, क्योंकि मुझे कोई नहीं समझा रहा था. सच कहूं तो स्प्लिट्सविला से पहले मैं बस काम कर रही थी. मुझे कोई मीडिया अटेंशन नहीं मिलती थी. मेरे से कुछ नहीं पूछा जाता था. लेकिन फिर स्प्लिट्सविला में जो हुआ, मेरे लिए वह फेयरीटेल था. फिर जब मीडिया ने मुझे फोन करना शुरू किया तो मुझे लगा कि जो वह सवाल पूछेंगे मैं उन्हें सब सच कहूंगी. मेरे दोस्त इंडस्ट्री से दूर हैं. मैं मीडिया संग सच बोलती थी और कुछ छिपाती नहीं थी. लेकिन बाद में मेरे ऊपर वे चीजें गलत पड़ीं. मुझे लगा कि यहां मुझे रुकना चाहिए और समझना चाहिए कि मेरे आसपास आखिर हो क्या रहा है."
दिव्या अग्रवाल कहती हैं- मैं अब पूरी तरह से एक बदली हुई इंसान हूं. अगर मेरा पार्टनर रियलिटी शो में आता है और कुछ करता है तो मैं उसका सामान पैक करूंगी और घर से बाहर करूंगी. उस समय मुझे कोई आइडिया नहीं था और मीडिया कॉल्स पर रोक लगाने के लिए मैं उस समय उस घर के अंदर गई थी. आज मैं प्रियांक को फोन करती हूं तो कहती हूं कि हम दोनों कितने मूर्ख थे. हमें कन्फ्यूजन को क्लियर कर लेना चाहिए था. मुझे फेम मिल रही थी, क्योंकि स्प्लिट्सविला ऑनएयर हो रखा था.
वरुण सूद संग मैरिज प्लान्स पर Bigg Boss OTT विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा
बता दें कि दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद ने रियलिटी शो 'एस ऑफ स्पेस' में भाग लिया था. दोनों को शो के दौरान प्यार हुआ. पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल रही थीं. हाल ही में दिव्या अग्रवाल को टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में देखा गया. इस पहले सीजन को उन्होंने जीता और घर ट्रॉफी लेकर गईं.