scorecardresearch
 

डांस दीवाने में दिखेंगी दीपिका कक्कड़, शेयर किया माधुरी दीक्षित संग काम का अनुभव

बिग बॉस 12 की विनर और ससुराल सिमर का 2 अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे हर पल अपना फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. दीपिका ने हाल ही में अपने घर से डांस दीवाने 3 के एक एपिसोड के लिए शूट किया है. टेलीविजन की पसंदीदा 'बहू' ने माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत का भी अनुभव साझा किया है.

Advertisement
X
दीपिका-माधुरी
दीपिका-माधुरी

बिग बॉस 12 की विनर और ससुराल सिमर का 2 अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे हर पल अपना फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. दीपिका ने हाल ही में अपने घर से डांस दीवाने 3 का एक एपिसोड शूट किया है. टेलीविजन की पसंदीदा 'बहू' ने माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत का भी अनुभव साझा किया है. 

माधुरी से बात करके एक्साइटेड थीं दीपिका 
दीपिका ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. दीपिका ने खुलासा किया कि वह माधुरी दीक्षित से बात करते हुए काफी घबराई हुई थीं साथ ही काफी एक्साइटेड थीं. फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "घर से हुआ है शूट!! शो डांस दीवाने का एक एपिसोड घर से शूट हुआ है! मैं माधुरी मैम के साथ बातचीत करके सुपर एक्साइटेड और नर्वस थी और वह भी उनके जन्मदिन पर...बहुत अच्छा अनुभव था…” इसी के साथ उन्होंने माधुरी को भी टैग किया है. 
 
उनकी ये फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही है. उनके फैंस तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. साथ में प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "दीपिका जी आप बेहद सुंदर लग रही हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "आप पर पिंक कलर काफी जचता है" इसके अलावा कई यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

बैंगलोर में हो रहा डांस दीवाने 3 का शूट 
डांस दीवाने 3 के बारे में बात करें तो मुंबई में लॉकडाउन के कारण टीम बैंगलोर से शूट कर रही है और इसी कारण माधुरी दीक्षित शो के 4 एपिसोड के लिए शामिल नहीं हो सकीं. शो के मेकर ने यह साफ़ तरीके से बता दिया था कि माधुरी के लिए बैंगलोर की जर्नी करना संभव नहीं था, जिसके बाद कुछ समय के लिए उनकी जगह सोनू सूद और नोरा फतेही नजर आए. 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

मालूम हो, डांस दीवाने 3 के 18 क्रू मेंबर के बाद धर्मेश और होस्ट राघव जुयाल भी कोरोनोवायरस से संक्रमित हुए थे. इनके बाद शो के तीन कंटेस्टेंट भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं हालांकि वे अब ठीक हो गए हैं और शो में वापिस भी कर चुके हैं. शो फिलहाल भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा होस्ट किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement