scorecardresearch
 

रामायण के बाद एक बार फिर सागर प्रोडक्शन के साथ जुडेंगी दीपिका, देखें लुक

उन्होंने शो से अपने लुक की फोटोज भी शेयर कर दी हैं. फोटोज में दीपिका रानी के लुक में दिख रही हैं. उन्होंने हैवी ड्रेस के साथ हैवी जूलरी भी पहनी हुई है. उनका पूरा लुक राजशाही है.

Advertisement
X
दीपिका
दीपिका

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को मायथोलॉजिकल शो रामायण से खूब नेम-फेम मिला. इस शो में उन्होंने माता सीता की भूमिका निभाई थी. दीपिका को इस रोल के बाद इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि लोग उन्हें पूजने लगे थे. ये शो रामानंद सागर का था. अब एक बार फिर दीपिका सागर्स के साथ काम करने जा रही हैं. उन्होंने शो से अपने लुक की फोटोज भी शेयर कर दी हैं. 

दीपिका का नया शो, शेयर किया लुक
दीपिका ने नए शो से अपना लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा-कथाओं की भूमि से, राजा रानियों और वहां की भूमि. #land #dreams #hope #fairy #palace # queen #king #kingdom #rule #explorepage #explore #page #india #tv #shoot #epic #mytho. वहीं इन्हीं फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका ने ट्विटर पर लिखा-  रामायण के बाद सागर्स के साथ फिर से काम करते हुए, शो से मेरा लुक.

बेल बॉटम के बाद बैक टू बैक हिट फिल्में देने की तैयारी में अक्षय कुमार, देखें लिस्ट
 

फोटोज में दीपिका रानी के लुक में दिख रही हैं. उन्होंने हैवी ड्रेस के साथ हैवी जूलरी भी पहनी हुई है. उनका पूरा लुक राजशाही है. 


प्रेमचंद की कहानियां पढ़ने के बाद अमृता राव को मिली थी फिल्म विवाह, चार घंटे चला था इंटरव्यू

Advertisement

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो  उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 से एक फिल्म  'सुन मेरी लैला' के साथ की थी. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं जैसे 'भगवान दादा' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989), 'खुदाई' (1994), 'चीख' (1986),'रात के अंधेर में' (1987) और 'नांगल' (तमिल, 1992) जैसी फिल्मों इस लिस्ट में शामिल हैं.  

उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है. वो रामानंद सागर का सीरियल विक्रम और बेताल, दादा दादी की कहानी, लव कुश, द स्वोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान में नजर आईं.
 

 

Advertisement
Advertisement