scorecardresearch
 

दिगांगना सूर्यवंशी ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, पॉडकास्ट के जरिए कर रहीं फैंस से बात

आजतक से बातचीत में दिगांगना ने इस बारे में बात की. साथ ही दिगांगना ने बताया क्या है उनका रिलेशनशिप स्टेटस. दिगांगना ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की है. अब आजतक को दिगांगना ने बताया क्या वो सिंगल हैं और हैं रेडी टू मिंगल है? 

Advertisement
X
दिगांगना सूर्यवंशी
दिगांगना सूर्यवंशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसे डेट कर रही हैं दिगांगना सूर्यवंशी
  • दिगांगना लाईं अपना पॉडकास्ट
  • फैंस के बीच फैलाना चाहती हैं पॉजिटिविटी

फिल्म और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के साथ अब उनसे फैन्स पॉडकास्ट के जरिये बात कर सकते है. दिगांगना ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. और अब वह अपना पॉडकास्ट लाने जा रही है. आजतक से बातचीत में दिगांगना ने इस बारे में बात की. साथ ही दिगांगना ने बताया क्या है उनका रिलेशनशिप स्टेटस. दिगांगना ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की है. अब आजतक को दिगांगना ने बताया क्या वो सिंगल हैं और हैं रेडी टू मिंगल है? 

किसे डेट कर रही हैं दिगांगना?

अपने रिलेशनशिप को लेकर दिगांगना का कहना है, “काश कोई स्पेशल होता मेरी लाइफ में, जिसके साथ मैं बारिश के मौसम में लॉन्ग ड्राइव पर जा सकती. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मैं तो कह रही हूं कि ये सही समय है कि कोई मुझे मेसेज ड्राप करें, आप समझ रहे हैं न. सच कहूं तो मैं इस वक्त रिलेशनशिप नहीं करना चाहती हूं और मैं खुद ही किसी को नहीं ढूंढ रही हूं. अगर मैं सच में सोच रही होती कि मुझे रिलेशनशिप में होना है, तो मैं होती. लेकिन मेरी लिस्ट में अभी यह नहीं है, क्योंकि मुझे मेरे करियर पर फोकस करना है. ऐसा नहीं है कि मैं लोगों से मिली नहीं हूं, लेकिन रिलेशनशिप एक कमिटमेंट है और कमिटमेंट नहीं करना चाहती मैं इस समय. क्रश और लाइकिंग भी नहीं हुई है मुझे. फिलहाल बारिश में लॉन्ग ड्राइव पर जाना मुझे मेरे मम्मी-पापा के साथ ही पसंद है.”     

Advertisement

राहुल वैद्य-दिशा परमार को मिला किन्नरों का आशीर्वाद, मांगा सवा लाख नेग, Video

पॉडकास्ट के जरिये फैंस संग जुड़ने को तैयार

दिगांगना हमेशा कुछ ना कुछ नया करती रहती है. इस बार भी वह लेकरआई है अपना पॉडकास्ट, जिसमें वह अपने फैन्स तक अपने आवाज पहुंचा पाएंगी. आजतक से खास बातचीत में दिगांगना बताया, “मेरे लिए पॉडकास्ट बहुत नए थे, तो मुझे ये आईडिया जब सुनाया गया तो मुझे अच्छा लगा. हम काम के लिए या किसी भी चीज के लिए फोन पर बात करते रहते है. मुझे लोगों ने कहा कि मेरी आवाज बहुत अलग है, तो इसलिए मैंने पॉडकास्ट के बारे में सोचा. 

इसमें से हम पैसे नहीं कमाना चाहते बस चाहते है कि मैं मेरे फैन्स से बाते करूं मेरी रियल आवाज में. उस एप में वीडियो हैं लेकिन उसमें मैं नही हूं, बस मेरी आवाज है. मुझे खुशी है कि मैं मेरे ख्याल लोगों तक पहुंचा पा रही हूं और लोगों को मुझे सुनना भी पसंद आ रहा है. मुझे भी पर्सनली सुनना पसंद है तो मैं चाहती हूं कि लोगों तक मैं सकारात्मकता पहुंचाऊं.” 

 

Advertisement
Advertisement