scorecardresearch
 

Devoleena Bhattacharjee ने लैविश वेडिंग छोड़ क्यों की शहनवाज शेख संग कोर्ट मैरिज? बोलीं- पैसों की बर्बादी...

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी सिंपल वेडिंग का राज खोला है. देवोलीना ने कहा- कोविड 19 लॉकडाउन ने मुझे जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को समझाया और मैंने पैसों की कीमत जानी. मुझे लगता है एक समय आता है जब आप ट्रेंड तोड़ते हो और सोसायटी को ये बताते हो कि अपने वेडिंग डे को बड़ा बनाना आपको रॉयल नहीं बनाता.

Advertisement
X
देवोलीना अपने पति के साथ
देवोलीना अपने पति के साथ

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को अचानक शादी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. एक्ट्रेस ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग कोर्ट मैरिज की. टीवी की पॉपुलर बहू का लैविश वेडिंग छोड़ सिंपल शादी करना लोगों को शॉकिंग लगा. देवोलीना का वेडिंग लुक भी काफी ग्लिटरी नहीं बल्कि सिंपल था.

देवोलीना का शादी पर खुलासा

फैंस की उत्सुकता को कम करते हुए देवोलीना ने अपनी सिंपल वेडिंग का राज खोला है. देवोलीना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- मुझे लगता है जब मैं टीनएजर थी. हमेशा रॉयल वेडिंग के बारे में सोचती थी. लेकिन कोविड 19 लॉकडाउन ने मुझे जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को समझाया और मैंने पैसों की कीमत जानी. मुझे लगता है एक समय आता है जब आप ट्रेंड तोड़ते हो और सोसायटी को ये बताते हो कि अपने वेडिंग डे को बड़ा बनाना आपको रॉयल नहीं बनाता.

''अपनी मेहनत से कमाए पैसों को बर्बाद करने की बजाय उसे जरूरतमंदों की मदद में लाना और  उनकी दुआ लेना ताकि आपकी जिंदगी हैप्पी और सच्ची रहे, ये अहम है. मुझे नहीं लगता कि रॉयल लाइफस्टाइल को फॉलो करना हमेशा मुझे मदद करेगा.''

Advertisement

एक्ट्रेस ने क्यों की गुपचुप वेडिंग?

देवोलीना से जब पूछा गया कि उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग महीनों पहले की या फिर ये  अचानक से लिया गया फैसला था? एक्ट्रेस  कहती हैं- मैं अपने प्यार को लेकर श्योर थी. ये बड़ा  दिन था और मेरी मां मेरे साथ थीं. ये हुआ और मैं यूनिवर्स का शुक्रिया अदा  करती हूं कि मुझे इतना अच्छा दिन दिया. 

देवोलीना की सरप्राइज वेडिंग भी सालों तक याद रखी जाएगी. उनकी शादी में काफी सस्पेंस था.  शादी से एक दिन पहले देवोलीना ने इंस्टा पर हल्दी की फोटो शेयर की. फिर अगले दिन देवोलीना ने अपना ब्राइडल लुक शेयर किया. एक्ट्रेस की शादी हो रही है इसपर अभी तक किसी को भरोसा नहीं हो रहा था. एक्ट्रेस की शादी कंफर्म हुई जब देवोलीना की मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र  लगाए फोटो सामने आई. दिन खत्म होते होते देवोलीना ने पति शहनवाज संग फोटो शेयर की  और फैंस को उनसे रूबरू करवाया.

हैप्पी मैरिड लाइफ देवोलीना.

 

Advertisement
Advertisement