scorecardresearch
 

डांस दीवाने 2: फिनाले में पहुंचे 6 कंटेस्टेंट्स, माधुरी-प्रियंका की परफॉर्मेंस का लगेगा तड़का

टीवी के सबसे पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 2 का ग्रैंड फिनाले 28 सितंबर को होने जा रहा है. शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शो में कंटेस्टेंट्स समेत शो की जज माधुरी दीक्षित अपने डांस परफॉर्मेंस से तड़का लगाएंगी.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और प्रियंका चोपड़ा
माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और प्रियंका चोपड़ा

टीवी के सबसे पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 2 का ग्रैंड फिनाले 28 सितंबर को होने जा रहा है. शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शो में कंटेस्टेंट्स समेत शो की जज माधुरी दीक्षित अपने डांस परफॉर्मेंस से तड़का लगाएंगी. डांस दीवाने 2 का विवर कौन होगा, इसपर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

फाइनलिस्ट-

डांस दीवाने के सीजन 2 के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई है. सीजन 2 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए सभी कंटेंस्टेंट्स एक दूसरे को जमकर टक्कर दे रहे हैं. फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में परमदीप सिंह, विशाल सोनकर, मेहुल गुप्ता, स्नेहा अदापवार, ओम शुभम महापात्रा, त्विशा और विहान पहुंचे हैं. तीन अलग जनरेशन के ये कंटेस्टेंट्स शो जीतने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement

थर्ड जनरेशन- मेहुल मेहता, स्नेहा अदापवार

सेकेंड जनरेशन- परमदीप सिंह, विशाल सोनकर

फर्स्ट जनरेशन-  ओम शुभम महापात्रा, त्विशा और विहान

स्पेशल गेस्ट-

डांस दीवाने के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में शिरकत करेंगी. प्रियंका चोपड़ा शो में माधुरी दीक्षित के साथ सुपरहिट सॉन्ग पिंगा और डोला रे डोला पर डांस का तड़का लगाएंगी.

सलमान खान भी डांस दीवाने के ग्रैंड फिनाले में अपने शो बिग बॉस को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान शो के दौरान बिग बॉस 13 के कुछ कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस कर सकते हैं.

परफॉर्मेंस-

रिपोर्ट्स की मानें तो डांस दीवाने के ग्रैंड फिनाले में शो के सभी कंटेस्टेंट्स प्रियंका चोपड़ा को स्पेशल परफॉर्मेंस डेडीकेट करेंगे. डांस के जरिए सभी कंटेस्टेंट्स एक यंग लड़की से लेकर ग्लोबल आइकॉन बनने तक की उनकी जर्नी को दिखाएंगे. इस खास परफॉर्मेंस को देखकर प्रियंका चोपड़ा इमोशनल होती दिखाई देंगी.

ग्रैंड फिनाले में माधुरी दीक्षित अपनी फिल्म कलंक के सॉन्ग तबाह हो गए पर डांस परफॉर्मेंस भी करती दिखेंगी.

मेहुल की डांस परफॉर्मेंस देखकर प्रियंका चोपड़ा काफी इंप्रेस हो जाएंगी. प्रियंका चोपड़ा ये मेहुल से यह भी कहेंगी कि उनके शो जीतने के काफी ज्यादा चान्सेस हैं.

लिटिल त्विशा और विहान शानदार एरियल मूव्स करते दिखेंगे. इन दो लिटिल एंजेल्स का डांस देखकर प्रियंका चोपड़ा काफी हैरान हो जाएंगी.

Advertisement
Advertisement