लॉकडाउन के चलते स्टार्स अपने घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. कई स्टार्स फैन्स से ट्विटर के जरिए सवाल-जवाब पूछने का सेशन भी कर रहे हैं. शाहरुख खान के बाद कपिल शर्मा ने फैन्स के सवालों के जवाब दिए हैं. इस सेशन में फैन्स ने कपिल से कई मजेदार सवाल पूछे हैं.
कपिल शर्मा से मजेदार सवाल पूछने का मतलब है कि जवाब भी मजेदार ही मिलेगा. ट्विटर पर #AskKapil से पूछे गए सवालों में दो ऐसे हैं जो काफी पसंद भी किए जा रहे हैं. आइए पहले आपको वही सवाल और उनके मजेदार जवाब बताते हैं. कपिल से एक यूजर ने पूछा, 'एक चीज जिसे आप बहुत अच्छी तरह पकाते हैं और गिन्नी आपको इसे हर बार पकाते देखना पसंद करती हैं?'
अपने चुटकुलों से फैन्स का मनोरंजन करने वाले कपिल ने इसका जवाब भी बिल्कुल अलग दिया. कपिल ने कहा, 'उनका दिमाग और ये उसे बिल्कुल पसंद नहीं है.'
Her brain n she hates it 😂 https://t.co/JwQILyayqh
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020
एक अन्य यूजर ने कपिल शर्मा से पूछा, 'ऐसी कौन सी चीज है जो तुरंत आपका दिन अच्छा कर देती है?' कपिल ने इसका जवाब दिया, 'जब मैं अपनी बेटी की स्माइल देखता हूं.'
When I see the beautiful smile of my daughter 😇 https://t.co/aP3IFJP26d
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020
मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी
गेंदा फूल गाने पर रश्मि की सिजलिंग परफॉर्मेंस, वीडियो हो रहा वायरल
कपिल शर्मा से पहले शाहरुख खान भी फैन्स से कुछ ऐसा ही सेशन कर चुके हैं. कपिल ने रविवार को एक वीडियो शेयर कर अपनी लाइट चैट की जानकारी दी थी. कपिल के फैन्स उनसे लाइव चैट करने को लेकर काफी उत्सुक थे और हजारों लोगों ने उनसे कुछ ऐसे ही रोचक सवाल पूछे हैं. कपिल शर्मा टीवी का एक-पहचाना नाम हैं. कपिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल मूमेंट शेयर करते रहते हैं, लेकिन लाइव चैट करने से उनके फैन्स काफी खुश भी हैं.