scorecardresearch
 

13 साल का ये लड़का बना 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का विनर

अमृतसर के 13 साल के बांसुरी वादक सुलेमान ने शनिवार को इंडियाज गॉट टैलेंट के सातवें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
'इंडियाज गॉट टैलेंट' का विनर
'इंडियाज गॉट टैलेंट' का विनर

अमृतसर के बांसुरीवादक 13 साल के सुलेमान को 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सातवें संस्करण का विजेता घोषित किया गया है. अपनी जीत से उत्साहित सुलेमान ने शनिवार को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक मारुति सुजुकी सेलेरियो कार और शो की ट्रॉफी ग्रहण की, जिस पर शो के निर्णायक दल के सदस्यों -किरण खेर, मलाइका अरोड़ा खान और करण जौहर- के हस्ताक्षर थे.

सुलेमान बांसुरी उस्ताद हरिप्रसाद चौरसिया के शिष्य हैं. सुलेमान ने एक बयान में कहा, 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. शो जीतकर मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया है. इस शो ने मुझे दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा साबित करने और अपने कौशल को आगे बढ़ाने का एक मंच दिया है.'

सुलेमान ने कहा, 'मेरे पिता और मेरे सभी गुरुओं, खासतौर पर पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का धन्यवाद, जिनके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच सकता था.'

Advertisement
Advertisement