scorecardresearch
 

प्रतिज्ञा फेम एक्टर अंकित गेरा ने नाइजीरिया की राशि संग रचाई गुपचुप शादी, 10 लोग हुए थे शामिल

अंकित गेरा ने बताया कि वो कभी भी आलीशान शादी नहीं करना चाहते थे. उनका परिवार दिसंबर में शादी प्लान कर रहा था लेकिन उन्होंने लॉकडाउन वेडिंग करने का फैसला किया. राशि के बारे में बोलते हुए अंकित ने कहा कि वे औरों से अलग हैं. राशि को नहीं पता था कि वे एक एक्टर हैं.

Advertisement
X
अंकित गेरा
अंकित गेरा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों सीक्रेट वेडिंग करने का मानो ट्रेंड सा चल पड़ा है. यामी गौतम के बाद अब टीवी एक्टर अंकित गेरा ने भी गुपचुप शादी कर ली है. अंकित की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस सरप्राइज्ड हैं.

अंकित गेरा ने की गुपचुप शादी
प्रतिज्ञा फेम एक्टर अंकित ने नाइजीरिया की राशि पुरी से 5 जून को शादी की. कोरोना काल की वजह से शादी के फंक्शन में सिर्फ 10 लोग ही शामिल हुए. अंकित की ये शादी चंडीगढ़ में हुई. एक्टर ने लव नहीं बल्कि अरेंज्ड मैरिज की है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankit Gera (@ankitgera001)

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंकित ने बताया कि उन्होंने अरेंज्ड मैरिज की है.  एक्टर ने कहा- हम लोग फैमिली फ्रेंड्स हैं. हमारे पैरेंट्स हमारे लिए अच्छे पार्टनर की तलाश कर रहे थे. तभी उनके दिमाग में आया कि हमें आपस में शादी को लेकर बात करनी चाहिए. हमने अप्रैल में बात करनी शुरू की. धीरे धीरे हम एक दूजे को पसंद करने लगे. राशि शादी से तीन हफ्ते पहले मुझसे मिलने इंडिया आई थी. हालांकि ये कम समय था. लेकिन हम एक-दूसरे को बखूबी समझे और हमने शादी का फैसला किया.

Advertisement

रोमांटिक मूड में मीरा राजपूत, पति शाहिद कपूर के फैन मेड वीडियो को शेयर कर कहा ये
 

शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर राज कुंद्रा ने कही दिल की बात- आप के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं
 

अंकित गेरा ने बताया कि वो कभी भी आलीशान शादी नहीं करना चाहते थे. उनका परिवार दिसंबर में शादी प्लान कर रहा था लेकिन उन्होंने लॉकडाउन वेडिंग करने का फैसला किया. राशि के बारे में बोलते हुए अंकित ने कहा कि वे औरों से अलग हैं. राशि को नहीं पता था कि वे एक एक्टर हैं. उन्होंने अंकित को उनके स्टारडम को देख नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व को देख शादी का फैसला किया. राशि की बस इसी बात पर अंकित गेरा अपना दिल हार बैठे.

इन शोज में किया अंकित ने काम

अंकित गेरा ने माही वे, मन की आवाज प्रतिज्ञा, सपने सुहाने लड़कपन के, ये है आशिकी, संतोषी मां, अग्निफेरा, छोटी सरदारनी में काम किया है. वे बिग बॉस 9 का भी हिस्सा रह चुके हैं. अंकित गेरा का नाम एक्ट्रेस सारा खान से जुड़ा था. दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं.
 

 

Advertisement
Advertisement