scorecardresearch
 

Charu Asopa पर शक करते थे Rajeev Sen, को-एक्टर्स को मैसेज कर दी थी धमकी, एक्ट्रेस ने खोली पोल

राजीव और चारु की शादी जून 2019 को हुई थी. चारु ने राजीव को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं. चारु ने राजीव पर मारपीट, गाली गलौच के आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं चारु ने ये भी कहा कि राजीव उनपर शक करते थे. वे उनके को-एक्टर्स को मैसेज कर चारु से दूरी बनाए रखने की धमकी देते थे.

Advertisement
X
चारु असोपा
चारु असोपा

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी (राजीव सेन-चारु असोपा) का घर बनते बनते फिर टूटता दिख रहा है. दोनों के बीच मनमुटाव फिर पैदा हो गया है. तलाक का जो मामला रफा दफा लग रहा था, फिर हाईलाइट हो रहा है.  चारु ने साफ कह दिया है कि वे और राजीव साथ नहीं रह सकते. उनकी शादी नहीं बच सकती. इसलिए वे तलाक लेंगी.

राजीव सेन पर पत्नी के आरोप
चारु असोपा ने पति राजीव सेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक इंटरव्यू में चारु असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं. चारु ने राजीव पर मारपीट, गाली गलौच के आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं चारु ने ये भी कहा कि राजीव उनपर शक करते थे. वे उनके को-एक्टर्स को मैसेज कर चारु से दूरी बनाए रखने की धमकी देते थे. जानते हैं चारु ने अपनी फेल हुई दूसरी शादी और पति को लेकर क्या-क्या कहा है.

चारु पर शक करते थे राजीव
ई टाइम्स से बात करते हुए चारु ने कहा- राजीव टेंपरामेंटल हैं. उन्होंने मुझे अब्यूज किया. राजीव ने एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठाया. उन्हें शक होता था कहीं मैं चीट तो नहीं कर रही. जब मैं शो अकबर का बल बीरबल की शूटिंग कर रही थी, राजीव ने मेरे को-एक्टर्स को मुझसे दूर रहने के मैसेज भेजे थे. मेरे लिए काम करना काफी मुश्किल हो गया था. मुझे ऐसा लगता था कि वो मुझपर चीट कर रहा है. लेकिन वो चीज मैं प्रूव नहीं कर पाई थी.

Advertisement

राजीव से तलाक लेंगी चारु
चारु के मुताबिक, राजीव संग शादी को दूसरा मौका देना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. चारु कहती हैं- ये बहुत बड़ी गलती थी. और गंदा होता जाएगा अगर ये शादी और खिंची तो. मेरी बेटी जियाना के लिए टॉक्सिक होगा. मैं अपनी पिछली शादी की तरह इसे ज्यादा नहीं खींचने वाली हूं. मैंने अपने साढ़े तीन साल पहले ही बर्बाद कर दिए हैं. मैं और राजीव एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं. ये शादी तमाशा बन चुकी है. उम्मीद थी कि बेटी जियाना की खातिर वो ठीक हो जायें. पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ.

राजीव और चारु की शादी जून 2019 को धूमधाम से हुई थी. इस शादी से उनकी एक बेटी भी है. शादी के बाद से राजीव और चारु के बीच में तनाव चल रहा है. दोनों दूर जाते हैं फिर साथ आते हैं. चारु के मुताबिक, क्योंकि उनकी ये दूसरी शादी थी इसलिए उन्होंने इसे बचाने की भरपूर कोशिश की थी. पर इस बार भी चीजें नहीं बनीं.

चारु जल्द तलाक की प्रक्रिया शुरू करेंगी. फैंस दोनों के अलग होने की न्यूज सुन दुखी हैं. अब राजीव और चारु इस बार हमेशा के लिए अलग होते हैं या साथ आते हैं, वक्त ही बताएगा.

 

Advertisement
Advertisement