scorecardresearch
 

राजीव सेन को चारु असोपा का जवाब, बोलीं- जो मोहब्बत नहीं देता, उसकी परवाह मत करो

कुछ महीनों से चारु असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में दरार पड़ी हुई है. एक्ट्रेस ने खुलेआम राजीव सेन से तलाक की डिमांड की है. उन्होंने राजीव पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. चारु असोपा का कहना है कि वह उनपर शक करते हैं और उनकी लाइफ को राजीव ने हेल बनाया हुआ है.

Advertisement
X
चारु असोपा, राजीव सेन
चारु असोपा, राजीव सेन

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही है. साल 2019 में इन्होंने ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन होने की खबरें आने लगी थीं. बाद में चारु असोपा ने राजीव सेन से अलग रहने का भी निर्णय लिया था. हालांकि, बीच-बीच में कुछ पल ऐसे भी आए, जब दोनों ने आपसी सहमती से एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला लिया, लेकिन लड़ाई-झगड़ों के चलते फिर अलग हो गए. 

राजीव-चारु के बीच बढ़ रहीं दूरियां
अब कुछ महीनों से चारु असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में दरार पड़ी हुई है. एक्ट्रेस ने खुलेआम राजीव सेन से तलाक की डिमांड की है. उन्होंने राजीव पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. चारु असोपा का कहना है कि वह उनपर शक करते हैं और उनकी लाइफ को राजीव ने हेल बनाया हुआ है. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव ने चारु असोपा और करण मेहरा के रिलेशनशिप की बात सामने रखी. दोनों अफेयर में हैं, ऐसा उन्होंने कहा. लेकिन चारु असोपा और करण मेहरा, दोनों ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए अपने रिश्ते के बारे में सफाई दी है. 

चारु का राजीव को करारा जवाब
चारु ने सोशल मीडिया पर राजीव सेन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक रील पोस्ट की है. इस रील में वह अपनी बेटी जिएना के साथ नजर आ रही हैं. रील में चारु कुछ खुश दिखाई दे रही हैं. वह कहती नजर आती हैं कि इस दुनिया में सबसे मुश्किल काम अपने आपको खुश रखना है. इसलिए खुशी का जो मौका मिले, उसे लूज मत करो. जो मोहब्बत देता है, उसकी मोहब्बत को एक्सेप्ट करो और जो नहीं देता, उसकी परवाह मत करो.

Advertisement

सीधा-सीधा चारु असोपा ने यह ताना राजीव सेन को मारा है. राजीव ने जब उनके कैरेक्टर पर उंगली उठाई और उनका नाम करण मेहरा के साथ जोड़ा तब भी एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा था. उन्होंने कहा था कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह मेरी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने क्योंकि आगे आकर आप सभी के सामने बात रखी और कहा, इसलिए वह कुछ तो अपना पक्ष रखते हुए मुझपर इल्जाम लगाएंगे. पहले भी वह इन चीजों को लेकर मेरे ऊपर उंगली उठा चुके हैं. हमारी सोसायटी में ऐसा होता भी है कि जब किसी आदमी को महिला की इमेज खराब करनी होती है, तो वह उसके कैरेक्टर पर उंगली उठाता है. राजीव यही कर रहे हैं. वह जानते हैं कि एक औरत के पास उसके कैरेक्टर से बढ़कर और कुछ नहीं होता. वह कुछ भी बोलते तो लोगों को लगता कि यह बकवास कर रहा है, इसलिए उन्होंने किसी का नाम ले लिया. एक शख्स के साथ उन्होंने मेरी प्रोफेशनल रील देख ली, तो बस उसके साथ मेरा चक्कर चल रहा है, यह बात कह दी. 

 

Advertisement
Advertisement