scorecardresearch
 

करण-निशा कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलीं चाहत खन्ना, अपना टाइम याद आ गया, दी ये सलाह

एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें यह सब देखकर और पढ़कर काफी शॉक लगा है. साथ ही उन्हें अपने पुराने बीते वक्त की याद सामने आ गई है. मालूम हो कि चाहत खन्ना ने अगस्त 2018 में पति फरहान मिर्जा संग अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम जोहार और अमायरा है.

Advertisement
X
चाहत खन्ना
चाहत खन्ना

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने करण मेहरा और निशा रावल की शादीशुदी जिंदगी पर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें यह सब देखकर और पढ़कर काफी शॉक लगा है. साथ ही उन्हें अपने पुराने बीते वक्त की याद सामने आ गई है. मालूम हो कि चाहत खन्ना ने अगस्त 2018 में पति फरहान मिर्जा संग अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम जोहार और अमायरा है. करण-निशा के केस पर बात करते हुए चाहत खन्ना को अपना बुरा वक्त याद आ गया. 

चाहत ने कही यह बात
जूम संग बातचीत में चाहत खन्ना ने कहा, "मैं सहम गई और इसने मुझे वापस मेरे पुराने दिनों की याद दिला दी. मैं छिप रही थी. मुझे इसने काफी परेशान किया था. मैं पर्सनली यह सोचती हूं कि घर की बातें आपको पब्लिकली नहीं बोलनी चाहिए. यह सही नहीं है. मैं इसे सपोर्ट नहीं करती हूं. उन्हें मीडिया में इसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए, इसका कोई मतलब नहीं. मैं इसे कहने वाली कोई नहीं होती हूं. पब्लिक में आकर अपने अफेयर्स के बारे में बात करना सही नहीं है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CK (@chahattkhanna)

गौरतलब है कि टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा सोमवार रात गिरफ्तार किए गए थे. उन पर पत्नी निशा रावल ने मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण की गिरफ्तारी की गई. हालांकि, अगले ही दिन इन्हें बेल मिल गई थी. बता दें कि करण और निशा पिछले नौ साल से अच्छी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे. इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम काविश है. रिपोर्ट्स की मानें तो निशा और करण कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर चुके हैं. निशा एक्टर से तलाक के बाद मोटी रकम की डिमांड कर रही हैं. 

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस Nisha Rawal ने लगाए अफेयर होने के इल्ज़ाम, पत‍ि Karan Mehra बोले- आरोप झूठे

निशा ने किए कई खुलासे
मंगलवार को निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चीजों को लेकर खुलासा किया. उनका कहना था कि करण और उन्होंने साल 2014 सितंबर में बच्चे को खो दिया था. वह एक खेरेपिस्ट के पास जाना चाहती थीं, क्योंकि वह काफी मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही थीं. निशा का कहना था कि करण कभी उनके पास इमोशनली मौजूद नहीं रहे, जिसकी वजह से उन्हें थेरेपिस्ट का सहारा लेना पड़ा. इसके अलावा निशा ने करण पर किसी दूसरी लड़की संग अफेयर होने का भी आरोप लगाया है.  

 

Advertisement
Advertisement