बिग बॉस के घर में अब्दू नाचते गाते दिखे, जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में अब्दू और स्टैन को कम्पीट करने की बात कही गई. घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा दिखा, लेकिन दिन बीतते बीतते टेंशन बढ़ती गई. झगड़े की शुरुआत पहले सौंदर्या और मान्या से हुई जो एमसी स्टैन और शिव ठाकरे पर जाकर खत्म हुई. पढ़े चौथे एपिसोड का पूरा अपडेट.
एमसी स्टैन और अब्दू के बीच कम्पटीशन
बिग बॉस ने चौथे दिन एक टास्क दिया, जहां अब्दू और एमसी स्टैन के बीच कम्पीटीशन करने को कहा गया. अब्दू के मैनेजर शिव ठाकरे चूज किए गए, वहीं एमसी स्टैन की मैनेजर सुम्बुल बनी. दोनों कंटेस्टेंट में से जो भी जीतेगा, उसका फायदा उनके मैनेजर को मिलेगा. बिग बॉस अनाउंस किया कि जीतने वाले मैनेजर को विशेषाधिकार दिया जाएगा. उस मुकाबले की शुरुआत एक धमाके के साथ हुई.
सोशल मीडिया सेलिब्रिटी किली पॉल का सेप्शल अपीरियंस
तनजानिया से फेमस किली पॉल को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया. किली पॉल ने घर में आकर अब्दू से पूछा कि हम क्या करने वाले हैं. इसी पर अब्दू ने कहा सिंगिंग. लेकिन किली पॉल अपने रील वीडियो में डांस के लिए फेमस हैं. इसलिए वो बोले नहीं हम डांस करेंगे. इसके बाद अब्दू ने अपना बिग बॉस वाला फेमस गाना गाया और किली पॉल ने उनके शब्दों पर डांस स्टेप किया. इसके बाद बारी आई एमसी स्टैन की. एमसी स्टैन के रैप पर किली पॉल जमकर थिरकते और मूव करते नजर आए. इस छोटे से स्टिंट के पर सभी घरवालों ने खूब तालियां बजाई और खुश नजर आए. किली ने डांस करने के बाद शालीन भनोट के साथ पुश अप किया किली को घर की वाइब बेहद पसंद आई. शालीन ने किली को गले लगाया और कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो, आप भारतीय गानों को इंटरनेशनल लेवल पर फेमस कर रहे हो. इसके बाद घर में तू चीज बड़ी है मस्त मस्त बजाया गया. जिस पर सभी खूब सभी झूम कर नाचे. किली ने थोड़ी देर में ही घर का माहौल खुशनुमा कर दिया.
साजिद खान को अब्दू ने चालाक बुलाया. अब्दू घर में क्लीनिंग करते नजर आए. वहीं साजिद खान भी बैठे हुए थे. साजिद ने अब्दू से कहा कि मुझे बहुत बुरा लग रहा है, तो तुम एक काम करो जाकर मेरा कमरा भी साफ कर दो. इसके बाद अब्दू ठीक है बोलते हैं और हंसने लगते हैं. फिर अब्दू कहते हैं कि आप बहुत चालाक हो. आप चालाकी कर रहे हो. आपको बुरा लग रहा है, लेकिन आप मुझे रूम साफ करने वाले हो.
बेड चेंज पर हुई बहस
घर में अर्चना गौतम सोती हुई नजर आई. इसे देख बिग बॉस ने कुकड़ूकू का हूटर बजा दिया. इसके बाद घरवाले रील वीडियो बनाने की तैयारी करते नजर आए. इसी बात पर घर में ग्रूपिस्म होती भी दिखाई दी. हर कोई अब्दू की तरफ झुके हुए नजर आए. अब्दू के मैनेजर शिव ठाकरे बने हैं. वहीं एमसी की मैनेजर सुम्बुल हैं. दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी के लिए घरवालों को इन्फ्लुएंस करते नजर आए.
साजिद खान, अर्चना गौतम, गौरी नागोरी, सौंदर्या, शालीन, टीना दत्ता, गौतम ने एमसी स्टैन के साथ रील बनाया. बड़ी बात ये रही कि घर की कैप्टन निमृत ने भी स्टैन का ही साथ दिया. वहीं अब्दू के साथ प्रियंका, सृजिता, अंकित और मान्या ने रील बनाया. इसके बाद बिग बॉस ने ऐलान किया कि एमसी स्टैन और सुम्बुल जीत हासिल की है. बिग बॉस ने कहा कि घर में एंटर होने के बाद घर की कैप्टन ने जो रूम लोगों को अलॉट किए उससे काफी लोग खुश नहीं थे. भले ही कोई कहे ना लेकिन मुझे पता है. बिग बॉस ने एमसी स्टैन और सुम्बुल को अधिकार दिया कि घर के लाइट्स ऑफ होने तक घर के किसी भी सदस्य का बेडरूम बदल सकते हैं.
बिग बॉस के ऐलान के बाद सब ही सुम्बुल से अपनी-अपनी सिफारिश लगवाते नजर आए. हर किसी ने सुम्बुल से अपनी-अपनी च्वाइस बताई. इस बीच सब गौतम की सौंदर्या के नाम पर टांग खींचते भी नजर आए. वहीं सृजिता और मान्या जिन्होंने अब्दू को वोट दिया था वो भी स्टैन को मनाते हुए नजर आए. इस बात पर सौंदर्या ने उन्हे टोक दिया. इस बात पर मान्या नाराज हो गई. इसके बाद मान्या ने किचन डेस्क पर जूठी बॉटल रख दी. इस पर सौंदर्या नाराज हो गई, क्योंकि नवमी का दिन है और वो नहीं चाहती कि स्लैब पर जूठी चीजें रखी जाए. इस पर दोनों के बीच झगड़ा भी हो गया. लेकिन बाद में गौतम ने मान्या को समझाया कि उन्होंने क्या गलत किया है. इसके बाद मान्या ने सौंदर्या को जाकर सॉरी कहा.
इस बीच बेड को लेकर भी डिस्कशन जारी रहा. सुम्बुल ने फाइनली डिसाइड किया कि कौन किसके साथ रूम शेयर करेगा. इसे बताने जब सुम्बुल टीना के पास गई तब वो नाराज दिखाई दी और बात करने से मना कर दिया. शालीन से बात करते हुए टीना ने अपनी नाराजगी जाहिर की और पूछा कि क्या उनका और सुम्बुल का कुछ चल रहा है. इस पर शालीन शॉक हो जाते हैं. शालीन बताते हैं कि बच्ची है यार वो.
स्टैन और शिव का झगड़ा
वहीं साजिद अब्दू को समझाते हुए नजर आए. अब्दू कार्य के बाद काफी चुपचाप दिख रहे थे. साजिद ने समझाया कि आपको सब चाहते हैं, ये सब गेम है, पॉलिटिक्स है. इसलिए इसे एंजॉय करो और गेम खेलो. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों के बेड को लेकर डासाइडेड लिस्ट बताने को कहा. बिग बॉस ने सबके सामने इस बारे में क्लियर किया कि घरवालों के हिसाब से अब्दू शिव की वजह से हारे हैं. इसके बाद बिग बॉस ने शिव से अब्दू को सॉरी बोलने को कहा. जिस बीच अर्चना ने शिव से मस्ती करने की कोशिश की. लेकिन शिव ने उन्हें डांट दिया. फिर सुम्बुल ने घरवालों के बेड को लेकर अनाउंसमेंट की. जहां उनसे चूक हो गई. लेकिन बिग बॉस ने उसे बदलने की इजाजत नहीं दी.
इस बात को लेकर गोरी नागोरी काफी नाराज नजर आई. एमसी स्टैन उन्हें समझा रहे थे. इन सब के बाद गोरी शिव के साथ बातें करती दिखीं. जहां दोनों इस ऑब्जरवेशन पर निकले की वे दोनों किसी ग्रूप के नहीं हैं. इसके बाद घर में एमसी स्टैन के जूतों पर डिस्कशन होती दिखाई दी. शालीन के साथ स्टैन ने 80 हजार लिखे हुए जूतों को लेकर रील बनाया था. इस पर अर्चना और गौतम ने मजाक बनाया. अर्चना ने कहा कि ऐसे जूते लोखंडवाला में मिलते हैं. बाद में इस बात पर स्टैन और शिव के बीच झगड़ा हो गया. साजिद इस दौरान बीच-बचाव करते नजर आए. इसके बाद अब्दू भी शिव को समझाते नजर आए.
गौतम विज शिव को समझाते हुए नजर आए कि सलमान सर आखिर में सबकी क्लास लगा देंगे. इस बात पर भी शिव उनसे उलझते नजर आए. इसके बाद एक बार फिर घर में झगड़ा हो गया. इस दौरान सभी ने समझाया कि पर्सनल कमेंट नहीं करना चाहिए था. ये सब सुनकर स्टैन इमोशनल हो गए और रो पड़े. इन सब के बाद सभी स्टैन का साथ देते नजर आए और शिव के एटीट्यूड पर बोलते दिखे. साजिद ने पूरे झगड़े के दौरान बीच-बचाव किया और आखिर में स्टैन और शिव का झगड़ा भी सॉल्व कराया. दोनों गले मिले और मामले को वहीं शांत किया.