बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शु्क्ला और आसिम रियाज के बीच जमकर नफरत देखने को मिली थी. दोनों ने शो खत्म होने के बाद मनमुटाव को खत्म करने का फैसला किया था. कहा था कि उनके बीच अब कोई विवाद नहीं है. अब सिद्धार्थ शुक्ला के एक ट्वीट से ये साबित होता हुआ भी दिख रहा है.
सिद्धार्थ ने दी आसिम को बधाई
शनिवार को सिद्धार्थ ने ट्वीट कर आसिम रियाज को बधाई दी. ये बधाई आसिम के टॉप 50 मोस्ट डिजायरेबल मेन की लिस्ट में डेब्यू करने के लिए थी. इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला 15वें नंबर थे और आसिम रियाज ने 17वें नंबर पर डेब्यू किया था. सिद्धार्थ ने ट्वीट में लिखा- भारत के टॉप 50 मोस्ट डिजायरेबल मेन की लिस्ट में आसिम के डेब्यू से इंप्रेस हूं. बधाई हो. सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई हो.
Impressed with @imrealasim opening his account at #17 on 50 Most Desireable Men in India congratulations
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 22, 2020
Happy #GaneshChaturthi everybody 😊
सिद्धार्थ के इस जेस्चर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. सिद्धार्थ के इस ट्वीट को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच अब रिश्ते ठीक हैं. बता दें, सिद्धार्थ और आसिम बिग बॉस 13 की शुरुआत में अच्छे दोस्त थे. दोनों को राम-लक्ष्मण की जोड़ी कहा जाता था. लेकिन बाद में उनके रिश्ते बिगड़ने लगे. उनके बीच कई बार हाथापाई हुई, गाली-गलौज हुई. दोनों एक दूसरे को पीटने पर उतारू दिखे.
हिना खान के 'आदि नागिन' लुक की मार्केट में आई डॉल, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
गणेश चतुर्थी: संजय दत्त ने पत्नी संग शेयर की फोटो, लिखा- जश्न पहले जैसा नहीं...
कई बार आसिम-सिद्धार्थ को सलमान खान और बिग बॉस से डांट भी पड़ी थी. लेकिन दोनों पर इसका कुछ असर नहीं हुआ. दोनों ही गुस्से में अपना आपा खो बैठते थे. दोनों का इतना बिगड़ा रिश्ता देखने के बाद फैंस को उनके बीच सबकुछ ठीकठाक देखकर अच्छा लग रहा है.