scorecardresearch
 

Bigg Boss घर में आया ब्रीफकेस, पैसे या एलिमिनेशन टिकट?

बिग बॉस के इस सीजन को पूरा होने के लिए छह दिन बचे हैं. टॉप पांच उम्मीदवारों गौहर, तनिषा, एंडी, एजाज और संग्राम में तनाव और शंकाएं घर कर गई हैं. माहौल को और ज्यादा गर्माने के लिए बिग बॉस आज घर में एक ब्रीफकेस भेजते हैं.

Advertisement
X

बिग बॉस के इस सीजन को पूरा होने के लिए छह दिन बचे हैं. टॉप पांच उम्मीदवारों गौहर, तनिषा, एंडी, एजाज और संग्राम में तनाव और शंकाएं घर कर गई हैं. माहौल को और ज्यादा गर्माने के लिए बिग बॉस आज घर में एक ब्रीफकेस भेजते हैं. शाम को घर के सदस्यों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा जाता है, जहां ब्रीफकेस को एक टेबल पर चेनों से बांधकर रखा होता है. ब्रीफकेस के अंदर क्या है, यह बताए बिना ही बिग बॉस घर के सदस्यों से कहते हैं कि वे आपस में फैसला कर लें कि इसे कौन लेगा.

यह जाने बिना कि आगे क्या करें, घर के सदस्य पांच मिनट तक उस ब्रीफकेस को सिर्फ घूरते ही रहते हैं. उसके बाद कयास लगाने का खेल शुरू होता है. कुछ कहते हैं कि इसमें पैसा है, जबकि कुछ को लगता है कि इसमें एलिमिनेशन टिकट भी हो सकती है. इसी के साथ शुरू होता है खेल. इस, सब के बीच एजाज अपने मन से ब्रीफकेस को लेने के लिए तैयार हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि इसमें पैसा है. घर के बाकी सदस्य एजाज से सहमत नहीं होते हैं और अपनी चर्चा जारी रखते हैं. एक समय पर तो घर के सभी सदस्य बैग लेने के लिए राजी हो जाते हैं. लेकिन उन्हें घर के बाकी सदस्य रोकते रहते हैं. देखें कौन लेता है यह ब्रीफकेस.

Advertisement
Advertisement