scorecardresearch
 

Bigg Boss: मुश्किल हुआ गौहर का सफर

मिड वीक एविक्शन में कुशाल के घर से बाहर होने के बाद गौहर के लिए यह काफी मुश्किल घड़ी है. घर के अंदर का माहौल पूरी तरह से उनके खिलाफ ही है.

Advertisement
X
बिग बॉस के घर में गौहर से बात करते तनिषा और एंडी
बिग बॉस के घर में गौहर से बात करते तनिषा और एंडी

मिड वीक एविक्शन में कुशाल के घर से बाहर होने के बाद गौहर के लिए यह काफी मुश्किल घड़ी है. घर के अंदर का माहौल पूरी तरह से उनके खिलाफ ही है.

यही नहीं हाल ही में गौहर ने एजाज से भी किनारा कर लिया था, इस तरह वे घर में अपना आखिरी दोस्त भी खो बैठीं.

कुशाल के जाने के बाद गौहर घर में कटी-कटी रहती हैं और दूसरों से बहुत ही कम बात कर रही हैं. सुबह, एंडी और तनिषा बात करते हैं कि वे गौहर को अच्छा महसूस कराने के लिए हर कोशिश करेंगे.

तनिषा हर कोशिश करती है कि वे गौहर का दिल बहला सकें लेकिन गौहर पूरी तरह नकार देती हैं. अगली बारी एंडी की होती है, वे गौहर को खुश करने की जीतोड़ कोशिश करते हैं. गौहर उनकी इन हरकतों पर मुस्करा देती हैं.

वे दोनों मजाक करते हैं और गौहर कैमरे से कहती हैं कि वे मुकाबले के लिए तैयार हैं और बहुत ही मजबूत हैं. वे यह भी कहती हैं कि कुणाल उनकी कमजोरी है और वे शो में अपना बेस्ट देती रहेंगी.

Advertisement
Advertisement