आज के शो में सलमान खान ने कुशाल टंडन, गौहर खान और प्रत्युषा बनर्जी की जमकर बखियां उधेड़ीं. कुशाल ने पिछले कुछ दिनों से घर में अजीबोगरीब हरकतों से नाक में दमकर रखा था और टास्क के दौरान उन्होंने तनिषा के ऊपर काफी गंदगी डाली थी. जिसके बाद तनिषा ने उनको धक्का दिया था और फिर कुशाल ने जो मन में आया वह बका.
सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है सभी टीवी कलाकार एकजुट हो गए हैं. कुशाल और गौहर की दोस्ती को लेकर भी उन्होंने तंज कसा. सलमान ने कहा, “तुम इतने बड़े बदतमीज लग रहे हो तुम्हें इसका कोई आइडिया नहीं है. लोग बाहर कह रहे हैं कि तनिषा के साथ इस व्यवहार के बाद कुशाल को पीटना चाहिए था. ”
जब सलमान कुशाल से बात कर रहे थे तो बीच-बीच में गौहर कूद पड़ती थीं. इस पर सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने गौहर से कहा, “आप बीच में बात मत करो. जब मैं बात करूंगा तब बोलना. मैं कुशाल से बात कर रहा हूं तुमसे नहीं.”
उन्होंने कहा कि कुशाल की तनिषा को लेकर नफरत टेलीविजन पर हर कोई देख रहा है. यही नहीं, सलमान ने विवेक मिश्रा को छमिया और सैंया बोलने के लिए भी कुशाल की खिंचाई की. यही नहीं, सलमान ने आज अपना एक्सपीरियंस भी जमकर शेयर किया. उन्होंने कहा, “लड़कियों के मामले में कभी इंटरफेयर नहीं करना. यह एक हो जाएंगी हम बाहर हो जाएंगे.”
पहले मॉडल रह चुकीं कैंडी बरार घर में पहुंच गई हैं. वे एक कंपनी में बिजनेस हेड हैं और कहा जाता है कि कुणाल की गर्ल फ्रेंड रह चुकी हैं. एक्टर मॉडल एजाज खान भी उनके साथ अंदर आए हैं. एजाज खान ने साउथ की फिल्म की है. उन्हें कुछ समय बाद घर में एंट्री दी जाएगी. आज के एलिमिनेशन में आसिफ को जनता के फैसले से बाहर कर दिया जाएगा.