बिग बॉस के घर को महीने भर से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन घर के काम को लेकर बवाल अब भी बदस्तूर कायम है. घर के कुछ सदस्य पहल करके काम करते हैं, जबकि कुछ हर बार काम को टालने का कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं.
अपूर्वा को इस हफ्ते कप्तान चुना गया है, तो यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे सब के बीच इस तरह काम बांटें की कोई दिक्कत न हो. हालांकि अरमान अपूर्वा के काम बांटने से खुश नहीं होते और उन्हें लगता है कि हर कोई अपना काम उनके सिर डाल देता है. उनको लगता है कि कुशाल को किचन एरिया साफ करना चाहिए, लेकिन वे अपने काम से बच रहा है और कोई भी उसे नोटिस नहीं कर रहा है. वे तनिषा के सामने अपनी नाराजगी जताते हैं और कहते हैं कि जब तक अपूर्वा सब सही नहीं करते वे कोई काम नहीं करेंगे.
दूसरी ओर, विवेक और कुशाल के बीच उस समय लड़ाई हो जाती है जब विवेक उन्हें बर्तन धोते समय थोड़ा सावधान रहने के लिए कहते हैं. जब विवेक इस बातचीत में उलझे होते हैं तो कुशाल हंसने लग जाते हैं, क्योंकि प्रत्युषा, काम्या और एंडी भी बातें सुनकर हंसते हैं. विवेक इस बात पर कुशाल को चेतावनी देते हैं कि उनका मजाक न उड़ाए और उन्हें गंभीरता से ले.
प्रत्युषा कुशाल के बचाव मे आगे आती है और कहती हैं कि वे लोग उनके आने से पहले से भी यह काम करते थे. कुशाल बेकाबू हो जाते हैं, और घर के सभी सदस्य दोनों को शांत करते हैं.