scorecardresearch
 

Bigg Boss: सलमान ने खोली कुशाल की पोल, एली हुई घर से बेघर

कुशाल ने घर में घुसते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बेशक रस्सी जल गई है लेकिन बल नहीं निकले हैं. उन्होंने बाहर से आकर जमकर चुगलियां की तो सलमान खान ने भी उन्हें अपना रंग दिखा दिया.

Advertisement
X
BIGG BOSS
BIGG BOSS

कुशाल ने घर में घुसते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बेशक रस्सी जल गई है, लेकिन बल नहीं निकले हैं. उन्होंने बाहर से आकर जमकर चुगलियां की तो सलमान खान ने भी उन्हें अपना रंग दिखा दिया. सलमान ने कहा कि आप मेरे स्कूल से हैं, इसलिए मेरा अफेक्शन है. मैं चाहता था कि आप अच्छे से रहे हैं. सलमान ने कहा कि अरमान की मां ने कुशाल से क्या कहा है, यह मुझे नहीं पता लेकिन उन्होंने मुझसे अरमान को एजाज से बचकर रहने के लिए कहा है. जबकि कुशाल ने आकर बताया कि अरमान की मां ने उन्हें एंडी से बचकर रहने के लिए कहा है.

जब कुशाल ने यह बात छेड़ी कि बाहर रिपोर्टें आ रही थीं कि आप मुझे अंदर आने से रोक रहे थे तो इस पर सलमान बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि आप शो के अंदर हो या शो के बाहर हो. मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता. मेरे लिए यह बहुत ही छोटी चीज है. बाहर आपने मुझ से बहुत बात करने की कोशिश की लेकिन मैंने बात नहीं की क्योंकि मैं यहां था ही नहीं. घर के अंदर क्या हो रहा है मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं यहा चाहता हूं कि जब आप शो से बाहर निकलें नाम कमाकर निकलें. आपकी कमबैक बढ़िया हो. चुगली करना ओके नहीं है.

जब कुशाल ने बाहर लोगों में उन्हें लेकर रिएक्शन की बात की तो सलमान ने कुशाल की फिर से खबर ली. सलमान ने कहा कि मुझे पता है बाहर क्या पीआर एक्टिविटीज चल रही है. वहीं आज एली घर से बाहर हो गई है. एली सलमान की फेवरिट कंटेस्टेंट रही हैं.

Advertisement
Advertisement