बीबी ओटीटी का करण जौहर ने धमाकेदार आगाज किया. 13 कंटेस्टेंट्स शो में आए. आने वाले रविवार को करण जौहर किसी एक सदस्य को बेघर करेंगे. रविवार के एपिसोड को फुलऑन एंटरटेनिंग बनाने की तैयारी हो चुकी है. खबरें हैं कि शो में सबकी फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला औरक शहनाज गिल एंट्री करने वाले हैं.
बीबी ओटीटी में होगी सिडनाज की एंट्री?
दोनों की शो में ग्रैंड एंट्री होने वाली है. वूट के इंस्टा पर एक कपल की silhouette पिक्टर को शेयर कर टीजर दिया है कि शो में बॉस जोड़ी नजर आने वाली है. संडे को होने वाले वार का सभी सिडनाज फैंस को इंतजार है. बीबी लवर्स का मानना है कि शो में सिडनाज की ही एंट्री होने वाली है. फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर सिडनाज का नाम लिख रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा की फैमिली में आने वाला है नया मेंबर! एक्ट्रेस ने बताया प्लान
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल सीजन 13 का हिस्सा बने थे. शो में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल ऐसे जीता कि आज भी उन्हें फैंस याद करते हैं. सीजन 13 के बाद ये पहला मौका होगा जब बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ और शहनाज फिर से साथ दिखेंगे. इससे पहले सीजन 14 में सिद्धार्थ तूफानी सीनियर बनकर आए थे. वहीं शहनाज की भी शो में गेस्ट एंट्री हुई थी. लेकिन दोनों साथ में नहीं दिखे थे. बीबी फैंस की फेवरेट जोड़ी है सिडनाज.
स्विमिंग पूल में सना खान ने खोया बैंलेंस, पानी में गिरीं, देखें मजेदार वीडियो
सीजन 13 में दोनों की दोस्ती ने फैंस का दिल जीता था. शो खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ-शहनाज साथ में बने हुए हैं. उनकी दोस्ती अभी भी बनी हुई है. हालांकि रिपोर्ट्स कहती है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन सिडनाज ने कभी अपने रिश्ते को कुबूल नहीं किया है. वे दोनों एक दूसरे को अपना दोस्त ही बताते हैं. बिग बॉस के बाद दोनों साथ में दो म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. दोनों ही सुपरहिट रहे.