scorecardresearch
 

क्या प्रतीक के लिए धड़कने लगा है नेहा का दिल, फीलिंग्स या गेम प्लान?

शो में नेहा ने मिलिंग गाबा के साथ कनेक्शन बानकर एंट्री की थी. दोनों की काफी अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली. लेकिन मिलिंद शो में ज्यादा कुछ करते हुए देखे नहीं गए, जिसके बारे में करण जौहर ने उन्हें बताया भी था कि वो दिख नहीं रहे हैं. मिलिंद का कमजोर गेम देखने के बाद ही नेहा ने अचानक उनसे अपना कनेक्शन तोड़कर प्रतीक संग अपना नया कनेक्शन बना लिया.

Advertisement
X
नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल
नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा-प्रतीक का बॉन्ड गहरा हो रहा है
  • नेहा प्रतीक से फ्लर्ट करती हुई देखी जाती हैं
  • नेहा शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं

नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के कनेक्शन ने बिग बॉस का टेंपरेचर हाई किया हुआ है. शो में प्रतीक संग नेहा की नजदीकियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. नेहा कभी प्रतीक संग फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं, तो कभी उन्हें बॉडी मसाज देते हुए देखी जाती हैं. लेकिन जब बात कोई फैसला लेने की आती है तो नेहा प्रतीक के खिलाफ भी चली जाती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि प्रतीक के लिए नेहा की फीलिंग्स सच्ची हैं या फिर ये उनका कोई गेम प्लान है?

प्रतीक संग क्यों बनाया नेहा ने कनेक्शन?
शो में नेहा ने मिलिंग गाबा के साथ कनेक्शन बानकर एंट्री की थी. दोनों की काफी अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली. लेकिन मिलिंद शो में ज्यादा कुछ करते हुए देखे नहीं गए, जिसके बारे में करण जौहर ने उन्हें बताया भी था कि वो दिख नहीं रहे हैं. मिलिंद का कमजोर गेम देखने के बाद ही नेहा ने अचानक उनसे अपना कनेक्शन तोड़कर प्रतीक संग अपना नया कनेक्शन बना लिया. 

BB OTT: प्रतीक ने शादीशुदा नेहा से पूछा- क्या मुझसे प्यार हो गया? सिंगर ने दिया ये जवाब 

 

जब 'Jokes' के नाम पर द कपिल शर्मा शो में उड़ाया गया स्टार्स का मजाक, टीम मेंबर्स को किया गया बॉडी शेम! 

प्रतीक के लिए कितनी सच्ची नेहा की फीलिंग्स?
प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. ऐसे में डबल एलिमिनेशन में प्रतीक के कनेक्शन को इसका सीधा फायदा होगा. वहीं, शो में बीते दिनों नेहा को यह कहते हुए भी सुना गया था कि अगर वो मिलिंद गाबा के साथ कनेक्शन में होती तो एलिमिनेट हो जातीं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रतीक में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट देखकर नेहा ने उनके साथ कनेक्शन बनाया है या फिर प्रतीक के लिए नेहा की फीलिंग्स और लगाव सच्चा है. 

Advertisement

शमिता के लिए प्रतीक के फैसले के खिलाफ गईं नेहा
शो में प्रतीक के अलावा नेहा भसीन की सबसे अच्छी फ्रेंड शमिता शेट्टी हैं. नेहा और प्रतीक को किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से सेव करना था. प्रतीक अपने बेस्ट फ्रेंड निशांत को सेव करना चाहते थे, लेकिन शमिता के लिए नेहा प्रतीक के खिलाफ चली गईं और शमिता को नॉमिनेशन से बचा लिया. नेहा के इस फैसले के बाद फैंस कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर नेहा के दिमाग में चल क्या रहा है और प्रतीक संग उनका लगाव और फीलिंग्स कितनी सच्ची हैं. हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि क्या नेहा सच में प्रतीक को पसंद करने लगी हैं या फिर उन्होंने गेम में आगे बढ़ने के लिए प्रतीक संग अपना कनेक्शन बनाया है. 

 

Advertisement
Advertisement