लंबे समय से चली आ रही लड़ाइयों के बाद बिग बॉस के घर में कुछ खुशहाली का आलम लौट रहा है. पिछले कुछ दिन से घर के सदस्यों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई है. इस ड्रामा से सबको ब्रेक देने के लिए बिग बॉस उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का फैसला लेते हैं. वे एजाज और एंडी को एक सीक्रेट टास्क देते हैं.
एंडी और एजाज को सब को साथ लाने और लाफ्टर सेशन के दौरान एकजुट करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. बिग बॉस के आदेश के बाद एंडी और एजाज चैट शो के जरिये घर वालों का मनोरंजन करने का फैसला लेते हैं. संग्राम और एंडी शो के होस्ट बनते हैं. एजाज औरतों के कपड़े पहनता है और खुद को हसीना नाम देता है. एंडी और संग्राम मजेदार बातों के साथ चैट शो की शुरुआत करते हैं और एजाज अपने औरतों वाले अंदाज से सबका दिल जीत लेते हैं.
बाद में बिग बॉस एंडी और एजाज को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि वे टास्क में सफल रहे हैं. इसे जीतने के एवज में अवार्ड और सोफिया के जन्मदिन के मौके को ध्यान में रखते हुए घर के सदस्यों को गार्डन एरिया में पार्टी दी जाती है. जैसे ही 12 बजते हैं, घर के सदस्य सोफिया को गार्डन एरिया में ले जाते हैं. सोफिया इस प्यार के लिए सबका आभार जताती हैं.