
रियलिटी शो बिग बॉस और लॉकअप का हिस्सा रहे तहसीन पूनावाला के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. तहसीन पापा बनने वाले हैं. उन्होंने इंस्टा पर पत्नी संग खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट शेयर कर ये गुडन्यूज फैंस को बताई है. बेबी पूनावाला के आने की अनाउंसमेंट करने के बाद से तहसीन और उनकी पत्नी मोनिका को ढेरों बधाई मिल रही है.
पिता बनने वाले हैं तहसीन पूनावाला
तहसीन पूनावाला ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हमारा परफेक्ट ट्रायो. इस स्प्रिंग 2023 में बेबी पूनावाला आने वाला है. तस्वीरों में तहसीन अपनी पत्नी संग फोटो पोज दे रहे हैं. पहली फोटो में वे पत्नी के बेबी बंप पर हाथ से दिल वाला पोज बनाते दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में वे बेबी बंप को किस कर रहे हैं. कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहा है.
मोनिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. मोनिका ने ब्लैक क्रॉप टॉप और पैंट पहनी है. मोनिका का लुक अट्रैक्टिव है. उनका मेकअप फ्लॉलेस है. कपल के मैटरनिटी फोटोशूट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.


सेलेब्स ने दी बधाई
तहसीन पूनावाला की पोस्ट पर सारा खान, वाहबिज, विंदू दारा सिंह, डोनल बिष्ट, काम्या पंजाबी, देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट कर बधाई दी है. मोनिका वाड्रा संग तहसीन पूनावाला की शादी साल 2016 में हुई थी. अब शादी के 6 साल बाद कपल पेरेंट्स बनने वाला है. कपल पहली प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
तहसीन की बात करें तो व पॉलिटिकल एनालिस्ट, एंटरप्रन्योर, को-एकर, एक्टिविस्ट और कॉलमिस्ट हैं. तहसीन कई मैगजीन्स और न्यूजपेपर्स के लिए लिखते हैं. वे बिग बॉस 13 और लॉकअप में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. दोनों ही शोज में तहसीन की जर्नी छोटी रही थी. वे जल्दी शो से आउट हो गए थे. रियलिटी शो में तहसीन की जर्नी खास पसंद नहीं की गई. तहसीन कई कंट्रोवर्सीज मे पड़े हैं. उनके स्टेटमेंट पर पॉलिटिकल गलियारों में कई बार बवाल मचा है.
तहसीन और मोनिका को ढेर सारी बधाई.