Bigg Boss का एली को सरप्राइज, मम्मी-पापा से हुई मुलाकात
बिग बॉस के घर में बदस्तूर आज भी बवाल रहने वाला है. लेकिन एलि के लिए आज कुछ अच्छा भी होने वाला है. बिग बॉस ने बोनस रूम में उनके लिए सरप्राइज का इतंजाम किया होता है, और यह सरप्राइज उनके पेरेंट्स होते हैं.
X
अपने पेरेंट्स से मिलती एली अवराम
- नई दिल्ली,
- 28 अक्टूबर 2013,
- (अपडेटेड 28 अक्टूबर 2013, 6:23 PM IST)
बिग बॉस के घर में बदस्तूर आज भी बवाल रहने वाला है. लेकिन एलि के लिए आज कुछ अच्छा भी होने वाला है. बिग बॉस आस एलि को उनकी फिल्म के सफल होने की बधाई देंगे और कहेंगे कि बोनस रूम में सरप्राइज उनका इंतजार कर रहा है. वे जल्दी से कमरे में जाती हैं तो देखती हैं कि दूसरे कमरे से उनके पेरेंट्स आ रहे हैं.

वे बताते हैं कि उनकी फिल्म अच्छा कर रही है. वे एलि को यह भी बताते हैं कि वे बिग बॉस के घर में सबसे जेनुइन पर्सन के तौर पर सामने आई हैं और उन्हें इसी तरह बने रहना चाहिए. थोड़ी देर बाद ही बज़र बज जाता है, और उन्हें जाने के लिए कहा जाता है. एलि इस प्यारे सरप्राइज के लिए बिग बॉस का आभार जताती हैं.