scorecardresearch
 

Bigg Boss-7, Day-5: फब्तियों का दौर

बिग बॉस के घर का पांचवां दिन ऐक्शन पैक रहने वाला है.  कोई किसी से कह रहा है कि झापड़ रसीद कर दूंगा तो किसी को इस बात का गम है कि उसे कैप्टेन क्यों नहीं बनाया गया है. यानी बिग बॉस के घर का असली दर्द नजर आने लगा है.

Advertisement
X
बिग बॉस-7 के पांचवें दिन का एक सीन
बिग बॉस-7 के पांचवें दिन का एक सीन

बिग बॉस के घर का पांचवां दिन ऐक्शन पैक रहने वाला है. गौहर के जन्नत से जहन्नुम में आने के बाद, जहन्नुमवासी उनके साथ एडजस्ट करने की कोशिश करते हैं.

फब्तियों का दौर
जब सब गार्डन में बैठे थे तो गौहर ने प्रत्युषा पर फब्ती कसी कि वह तो बच्ची है. गौहर ने प्रत्युषा की आदत को लेकर टिप्पणी की और कहा कि उन्हें थोड़ा मैच्योर बिहेव करना चाहिए. जब प्रत्युषा को इस बारे में पता चला तो वह गुस्सा गईं और उन्होंने गौहर से कहा कि वह हर किसी के मामले में हस्तक्षेप न करें. गौहर प्रत्युषा की टिप्पणियां सुनकर सकते में आ गईं लेकिन तुरंत प्रत्युषा से माफी मांग ली और उसकी सेहत को लेकर चिंता भी जताई. 

तनिषा बनी कैप्टेन
बिग बॉस ने गौहर और अपूर्वा को कन्फेशन रूम में बुलाया. इसे सुनकर गौहर खुश हो गईं और वह घर में इधर-उधर चहकते हुए घूमने लगीं. बिग बॉस ने गौहर और अपूर्वा से कहा कि वे जन्नतवासियों में से किसी दो को नॉमिनेट करें जो घर का पहला कैप्टन बनने के लायक है. आपसी सहमति से उन्होंने एंडी और तनिषा का नाम दे दिया. दूसरी ओर, बिग बॉस ने जन्नतवासियों से वोट देकर एंडी और तमिषा में से अपना कैप्टेन चुनने के लिए कहा. यह चुनाव बैलेट बॉक्स के जरिये होना था. बिग बॉस ने तनिषा के कैप्टने बनने की घोषणा की.
इसके बाद तनिषा के कैप्टेन बनने से एंडी कुछ नाराज दिखे. वे गौहर से बतियाते नजर आए और उन्होंने इस गलत फैसला बताया और कहा कि सभी घर वाले गेम खेल रहे हैं.

एली ने कहा झापड़ रसीद कर दूंगी
शाम को जब अरमान और प्रत्युषा बातचीत कर रहे थे और एली भी उनके साथ आ गईं. फिर वे एली का मजाक बनाने लगे. इस बार अरमान सारी सीमाएं लांघ गए और इससे एली बुरी तरह चिढ़ गईं. वे गुस्सा गईं और एली ने अरमान से कहा कि अगर वे नहीं रुके तो वे उनके झापड़ रसीद कर देगी. एली की बात सुनकर अरमान भी बेकाबू हो गए और वे भी अपना गुस्सा निकालने लगे. एली तेज-तेज रोने लगीं और हर कोई उन्हें शांत करने की कोशिश करने लगा.  
फिर यह विषय घर में सब की बातचीत का हिस्सा बन गया. हर कोई अरमान के गुस्से को लेकर टिप्पणियां कर रहा था. 

मीठा-सा सरप्राइज
दिन का अंत सरप्राइज के साथ हुआ. बिग बॉस ने हर इच्छा को पूरा करने वाली एक दीवार पेश की. यह दीवार जन्नतवासियों के लिए थे. हरी लाइट जलने पर वे वहां अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं. मुरादें किसकी पूरी करनी है, यह बिग बॉस ही तय करेंगे. 

Advertisement
Advertisement