scorecardresearch
 

Bigg Boss में मैप को लेकर दंगल, करण कुंद्रा ने पलटी बाजी, शमिता-प्रतीक में हुई लड़ाई

करण कुंद्रा ने अब शमिता, प्रतीक और निशांत को सबक सिखाने का फैसला किया है. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे करण कुंद्रा बाकी जंगलवासियों के साथ मिलकर मैप लेने का प्लान बनाते हैं. करण कुंद्रा के प्लान का ही नतीजा रहा कि शमिता शेट्टी ने निशांत और प्रतीक से बगावत कर मैप जंगलवासियों को दे दिया. 

Advertisement
X
शमिता शेट्टी-करण कुंद्रा
शमिता शेट्टी-करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण कुंद्रा ने खेला स्मार्ट गेम
  • जंगलवासियों को मिला मैप, शमिता ने लाकर दिया
  • प्रतीक-शमिता के बीच मैप को लेकर हुई लड़ाई

बिग बॉस सीजन 15 में पहले हफ्ते में नॉनस्टॉप ड्रामा देखने को मिल रहा है. जंगलवासियों और बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स के बीच अपकमिंग एपिसोड में मैप को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिलेगा. मैप की वजह से ओटीटी कंटेस्टेंट्स के बीच फूट पड़ती दिखेगी. जिसके बाद शमिता ने जंगलवासियों को मैप दे दिया है.

बीबी हाउस में चलेगा करण कुंद्रा का राज, यूं पलटी बाजी
प्रतीक सहजपाल की वजह से सभी जंगलवासी इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गए हैं. इससे गुस्से में आए करण कुंद्रा ने अब शमिता, प्रतीक और निशांत को सबक सिखाने का फैसला किया है. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे करण कुंद्रा बाकी जंगलवासियों के साथ मिलकर मैप लेने का प्लान बनाते हैं. करण कुंद्रा के प्लान का ही नतीजा रहा कि शमिता शेट्टी ने निशांत और प्रतीक से बगावत कर मैप जंगलवासियों को दे दिया. 

Bigg Boss 15 Round Up: किचन ड्यूटी पर डोनल-तेजस्वी के बीच हुई लड़ाई, विश्व सुंदरी ने पूछा जंगल का हाल
 

करण कुंद्रा ने गेम का रुख ही पलट दिया. करण ने शमिता, निशांत और प्रतीक की जिंदगी बर्बाद करने का फैसला किया. उनका सामान छिपा दिया और तीनों के बीच फूट डाल दी. करण कुंद्रा ने तीनों को नसीहत देते हुए कहा कि अपना घर संभाल लें हम आने वाले हैं. इस दौरान प्रतीक और शमिता के बीच लड़ाई होती है. शमिता, निशांत और प्रतीक को पूछे बिना जंगलवासियों को मैप दे देती हैं. 

Advertisement

KBC 13: रश्मि ने किया 25 लाख के सवाल पर क्विट, यह था प्रश्न
 

करण कुंद्रा की इस प्लानिंग ने गेम को और भी मजेदार बना दिया है. वहीं ओटीटी कंटेस्टेंट्स के बीच फूट पड़ गई है. ऐसे में आने वाले हफ्तों में घरवालों की इक्वेशन में कितना बदलाव आता है, ये देखना मजेदार होगा. मालूम हो, इस मैप के जरिए जंगलवासियों को मेन बीबी हाउस के अंदर जाने का मौका मिलेगा. प्रतीक की टीम ने मैप को तीन भागों में बांटकर छुपाया हुआ था. इस मैप को लेकर जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच दंगल भी देखने को मिला था.

Advertisement
Advertisement