scorecardresearch
 

Bigg Boss: हिना को विनर बनाने के लिए सामने आए पैरेंट्स, मांग रहे हैं वोट

बिग बॉस के फिनाले वीक में कंटेस्टेंट के फैंस उन्हें जीताने के लिए अपनी पूरी कोशि‍श में लगे हुए हैं. इसी बीच हिना खान के पैरेंट्स ने भी अपनी बेटी को विनर बनाने के लिए सोशल मीडिया पर वोट करने की अपील की है...

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

बिग बॉस के फिनाले वीक में कंटेस्टेंट के फैंस उन्हें जीताने के लिए अपनी पूरी कोशि‍श में लगे हुए हैं. इसी बीच हिना खान के पैरेंट्स ने भी अपनी बेटी को विनर बनाने के लिए सोशल मीडिया पर वोट करने की अपील की है.

हिना के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें हिना के पैरेंट्स उनके लिए वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं. हिना के पापा फैंस से बात करते हुए कह रहे हैं कि हिना को आपने अक्षरा के रोल में काफी पसंद किया और प्यार दिया. अब एक बार फिर से हिना की बिग बॉस में एंट्री हुई है तो आप उसे वोट करके अपना प्यार जताएं. हिना ने काफी र्इंमानदार हो ये गेम खेला है और वो जैसी है वैसी ही इस शो में नजर आई है.

Advertisement

हिना ने शिल्पा को बताया कॉल गर्ल, सेलेब्स ने ऐसे जताई नाराजगी

Hina Khan is in the last stage of #BB11... and we are sure her parents can’t wait to see her! But before that here’s a very sweet vote appeal from her dearest parents! The purest kind of love ♥️ Voting lines are open till Saturday 10am! So just log in to voot and start voting 😊 (Link in the bio) #TeamHinaKhan #HinaForTheWin

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

बता दें कि बिग बॉस 11 का गेम हर रोज बदलता है और अब फिनाले वीक में तो बचे हुए कंटेस्टेंट के चेहरे सामने आने लगे हैं. इस तरह से सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिना खान अपनी को कंटेस्टेंट शि‍ल्पा शि‍ंदे को कॉल गर्ल कहते हुए सुना जा सकता है. हिना की इस बात से टीवी सेलेब्स काफी नाराज हैं और शि‍ल्पा के फैंस भी उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

प्रियांक शर्मा हुए घर से बाहर, ये रहे कारण, लव त्यागी सेफ

हिना खान और शि‍ल्पा शि‍ंदे के बीच शो की शुरुआत से 36 का आंकड़ा रहा है. इससे पहले भी हिना ने शि‍ल्पा के लिए लूजर और भैंस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

पिछले हफ्ते के नॉमिनेशन में हिना खान लाइव वोटिंग में शिल्पा के बाद सेकेंड नंबर पर हैं. वहीं हिना के दोस्त बनते नजर आ रहे विकास गुप्ता से भी हिना की लड़ाई हो गई है. अब देखना मजेदार होगा कि फिनाले में हिना की जीत होगी या हार.

Advertisement
Advertisement