हम सब जानते हैं कि बिग बॉस के घर में कन्फेशन हाउस ऐसी जगह है जहां हर कोई दिल खोलकर अपनी बात कहता है. अगर ऐसा हो जाए कि यह कन्फेशन रूम का सच बाहर आए और हर कोई घर में कहीं भी सच बोलने सगे.

आज बिग बॉस के घर में ऐसा ही कुछ होने जा रहा है. शाम के समय गौहर, एजाज, संग्राम, एंडी और तनिषा लिविंग एरिया में इकट्ठा होंगे और एक दूसरे के बारे में बोलेंगे.

सबसे पहले एंडी गौहर के पास जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें कुशाल पसंद नहीं और उनके भविष्य को लेकर उन्हें शुबहा रहेगा. एंडी तनिषा से कहते हैं कि उनका उनके साथ लड़ना अच्छा नहीं लगा. एजाज तनिषा से कहते हैं उन्हें तनिषा का ठंडा व्यवहार कभी पसंद नहीं आया और इस बारे में हमेशा संग्राम से शिकायत की है.
इस मौका का फायदा उठाते हुए एजाज गौहर के साथ अपनी दूरिया कम करने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि वे उनके अच्छे दोस्त है. संग्राम यहां भी काफी सोची-समझी चाल चलते हैं और गौहर को लेकर बात करते हैं. गौहर और तनिषा के कन्फेशन उनके बीच जंग छेड़ने का काम करते हैं. आज कई तरह के रहस्यों पर से परदे उठेगा.