इस हफ्ते तबादला दिवस सभी घरवालों के लिए चौंकाने वाला रहने वाला है क्योंकि सबकी प्लानिंग धरी रह जाने वाली हैं.
'बिग बॉस' काम्या और कुशाल को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि वे घर के अपने-अपने हिस्से के बाकी सदस्यों से चर्चा करके टास्क में अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले लोगों के नाम लें. ताकी तबादला किया जा सके.
जहन्नुमवासी बाल कटवाने की बहादुरी के लिए अपूर्वा का नाम लेते हैं और एली का नाम खराब प्रदर्शन के लिए लेते हैं. जन्नतवासी बढ़िया प्रदर्शन के लिए शिल्पा का नाम लेते हैं जबकि खराब के लिए आसिफ का.
इसके बाद 'बिग बॉस' बड़े बदलाव की घोषणा करते हैं. बिग बॉस जहन्नुम में एली और जन्नत में शिल्पा को छोड़कर सभी को कहते हैं कि वे अपना-अपना सामान पैक कर लें और तबादले के लिए तैयार हो जाएं.
'बिग बॉस' के पहले तीन हफ्ते में ही यह महा तबादला हो गया है, ऐसे में आने वाले समय में देखिए और क्या-क्या होता है.