scorecardresearch
 

आसिम रियाज पर भड़के पारस छाबड़ा, इस कमेंट को लेकर हुए नाराज

चैनल ने एक प्रोमो शेयर किया है. इसमें आसिम रियाज से उनके कमेंट के बारे में पूछा जाता है, जिसका वह अपने तरीके से बचाव करते हैं.

Advertisement
X
आसिम रियाज
आसिम रियाज

बिग बॉस शो का रुख रोजाना बदल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच शो जीतने की होड़ तेज हो गई है. अब कंटेस्टेंट लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन कुछ जोड़ियां अभी भी बनी हुई हैं. अब घरवालों को मीडिया के कड़वे सवालों का भी सामना करना पड़ा है.

चैनल ने एक प्रोमो शेयर किया है. इसमें आसिम रियाज से उनके कमेंट के बारे में पूछा जाता है, जिसका वह अपने तरीके से बचाव करते हैं. दरअसल आसिम ने पारस छाबड़ा को 'नंगा' कहा था क्योंकि वीकेंड का वार में सलमान खान ने बताया था कि पारस छाबड़ा का सारा खर्चा उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी उठाती हैं.

बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो

पारस छाबड़ा इस सवाल को सुनकर काफी नाराज हो जाते हैं और अपनी सफाई में कहते हैं कि गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक-दूसरे को चीजें गिफ्ट करते हैं. इसमें 'नंगा' होने की बात क्या हो गई. कुछ ऐसा ही शहनाज गिल के साथ भी हुआ जब उनसे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दोस्ती के बारे में पूछा गया. शहनाज ने कहा कि इस बारे में घर से बाहर निकलने के बाद देखेंगे अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Gharwalon ke rishton par uthe media ke sawaal! Dekhiye kaise karte hai woh unhe tackle aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

घर में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव केमिस्ट्री भी काफी चर्चा में रही हैं. अब हिमांशी घर से बाहर आ चुकी हैं. हिमांशी खुराना ने बताया, 'घर में एंट्री करने से पहले असीम का भाई उमर रियाज मुझसे मिला था. उन्होंने मुझे घर में आसिम से शादी के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा था. दरअसल वह नहीं चाहते थे कि मैं किसी विवाद में फंसू.'

बिग बॉस के घर के परफेक्ट बैचलर हैं सिद्धार्थ शुक्ला, संस्कारी प्लेबॉय को दी मात

इसके बाद हिमांशी ने बताया कि अगर आसिम का परिवार राजी नहीं होगा तो क्या वह उनसे शादी करेंगी. हिमांशी ने कहा, 'मेरे लिए आसिम के परिवार का राजी होना बहुत जरूरी है. मैं नहीं चाहती कि आसिम मेरे लिए अपने परिवार से लड़ाई करे.'

Advertisement
Advertisement