scorecardresearch
 

Bigg Boss घर से बाहर हुए एंडी

बिग बॉस के घर में जैसा सोचा जाता है वैसा होता नहीं है. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. आज मिड वीक एविक्शन होगा और उसमें एंडी को घर से चलता कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
एंडी
एंडी

बिग बॉस के घर में जैसा सोचा जाता है वैसा होता नहीं है. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. आज मिड वीक एविक्शन होगा और उसमें एंडी को घर से चलता कर दिया जाएगा. इस समय घर में पांच लोग रह रहे थे. जिसमें से संग्राम का नाम पहले ही फाइनल हो चुका था.

गौहर, तनिषा, एजाज और एंडी में से एक को बाहर होना था. गाज एंडी पर गिर गई. उन्हें जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनके बाहर होने से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका पहुंचेगा.

एंडी की वजह से घर में काफी बवाल भी रहा है और मस्ती का आलम भी बना रहा है. लेकिन आखिर में उन्हें घर से बाहर होना पड़ा है. अब आखिरी मुकाबले में चार लोग रह गए हैं.

Advertisement
Advertisement