Munawar Faruqui Bigg Boss 17 winner: 'बिग बॉस 17' में टॉप 2 कंटेस्टेंट्स जो पहुंचे वो अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी रहे. जिस पल का इंतजार हम सभी कर रहे थे, वो आ गया. फैन्स ने अपने चहेते मुनव्वर फारूकी को आखिरकार जीता ही दिया. 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी मुनव्वर डोंगरी ही लेकर गए. 'दिल, दिमाग और दम' के इस शो में मुनव्वर विजेता बने. इन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती ब्रैंड न्यू क्रेटा गाड़ी मिली. मुनव्वर की बहनें और 5 साल का बेटा मिकेल बेहद खुश थे. फारूकी परिवार में डबल सेलिब्रेशन होने वाला है. एक मुनव्वर के बर्थडे का और दूसरा ट्रॉफी घर लाने का.
हाथ में ट्रॉफी लेते हुए मुनव्वर थोड़े इमोशनल नजर आए. हालांकि, चेहरे पर खुशी भी दिख रही थी. फैन्स का इन्होंने शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा- बिग बॉस आपने हमें बेहतर इंसान बना दिया. हालांकि, मुनव्वर ने जब ट्रॉफी जीती तो उनकी जीत पर 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स कुछ खास खुश नजर नहीं आए.
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी जीती. 50 लाख रुपये और चमचमाती ब्रैंड न्यू क्रेटा गाड़ी वो घर लेकर गए. फैन्स के मिले इतने प्यार का मुनव्वर ने शुक्रिया अदा किया.
'बिग बॉस 17' की पूरी जर्नी में अगर दो लोगों में नहीं बनी तो वो कोई और नहीं बल्कि मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे रहीं. शो की आखिरी परफॉर्मेंस में दोनों का डांस बैटल दिखा. परफॉर्मेंस में कड़ी टक्कर दिखी.
सलमान खान ने टॉप 2 कंटेस्टेंट्स की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिनका सफर इस लास्ट मिनट पर खत्म होने जा रहा है वो हैं मनारा चोपड़ा. विनर बनने से मनारा चूक गई हैं.
कॉमेडियन सुदेश लहरी ने लास्ट परफॉर्मेंस देकर सभी का मनोरंजन किया. मुनव्वर, अभिषेक और मनारा को उन्होंने जमकर रोस्ट किया. सलमान ने खूब ठहाके लगाए.
अभिषेक कुमार बिग बॉस की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं. फिनाले पर एक्टर ने एक परफॉर्मेंस दी, जिसने सबका दिल जीत लिया. इस परफॉर्मेंस के जरिए अभिषेक ने फैन्स को बताया कि वो ईशा मालवीय को पीछे छोड़ पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.
भारती सिंह स्टेज पर रंग जमाने पहुंचीं. सलमान, अरबाज और सोहेल ने जमकर डांस किया, वो भी 'जस्ट चिल' सॉन्ग पर. जल्द ही शो में 3 से 2 कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं. दिल थामकर बैठिए, हम जल्द ही आपको बताएंगे.
मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार अब टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में रहे हैं. मुनव्वर ने दोनों के साथ डांस परफॉर्मेंस दी, जिसके फैन्स ने बेहद पसंद किया. सोशल मीडिया पर चैनल ने प्रोमो शेयर किया है, आप भी देख सकते हैं...
बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की रेस में 3 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. अंकिता लोखंडे आउट हो चुकी हैं. मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा पहले सेफ हुए. इसके बाद अभिषेक और अंकिता के बीच टक्कर हुई, जिसमें से अंकिता बाहर हो गईं. टीवी की बहू एविक्ट हो चुकी हैं.
विक्की जैन की मम्मी रंजना जैन को कृष्णा अभिषेक ने खूब रोस्ट किया. फिर स्टेज पर बुलाया, जहां उन्होंने माधुरी दीक्षित संग डांस किया. विक्की मां को खुश देख खुश नजर आए. अंकिता के चेहरे पर भी अलग खुशी दिखी.
सलमान खान, माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के साथ कॉमेडी करने के लिए कृष्णा अभिषेक स्टेज पर आए. उन्होंने जैकी श्रॉफ की एक्टिंग की, जिसपर माधुरी ने खूब ठहाके लगाए.
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी, दोनों ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' प्रमोट करने बिग बॉस के स्टेज पर आए. बताया कि इस बार ये शो इसलिए खास होने वाला है, क्योंकि इसमें तीन जेनरेशन एक साथ नजर आने वाली हैं. सलमान ने माधुरी और सुनील को टॉप 4 कंटेस्टेंट्स से मिलवाया.
अजय देवगन और आर माधवन, बिग बॉस के घर के अंदर गए, जहां उन्होंने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को एक पोटली दी. कहा कि बाउल में रखा पानी जिसका भी ये पोटली डालने के बाद काला होता है. वो घर से बाहर हो जाएगा. अरुण महाशेट्टी का बाउल में रखा पानी काला होता है. वो दोनों एक्टर्स संग सलमान से मिलने स्टेज पर आए. अरुण कोई 10 लाख रुपये का सूटकेस लेकर बाहर नहीं आए.
अंकिता की सास से सलमान ने कहा कि आफ भी एक वचन अंकिता को दे दीजिए. बता दीजिए की आप क्या चाहती हैं? विक्की की मम्मी ने कहा कि अंकिता, बेटा हम यही चाहेंगे कि आगे तुम कभी ऐसे शो में न जाओ, जहां इज्जत कम हो. इसपर अंकिता का मुंह बन गया और उन्होंने कहा कि मम्मी, मैं ऐसे शो में नहीं हूं, जहां इज्जत कम हो. मैं प्राउड महसूस करती हूं कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. अंकिता के ये कहते ही सास थोड़ा चुप हो जाती हैं.
'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी से टीवी की बहू अंकिता लोखंडे दूर हो चुकी हैं. अब टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर और अभिषेक कुमार रह गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाता है.
ईशा और समर्थ ने रंग जमाया. 'कह दो न यू आर माय सोनिया' पर डांस किया. दोनों ही परफॉर्मेंस के दौरान रोमांटिक होते दिखे. साथ ही इनके बीच-बीच में बिग बॉस की जर्नी के कुछ शॉट्स डाले हुए थे.
सलमान खान ने विक्की जैन की मम्मी को 'ललिता पवार' का टैग दिया. सलमान ने कहा- स्क्रीन पर वो सबसे खतरनाक सास थी, लेकिन रियल लाइफ में एकदम फर्स्ट क्लास इंसान थीं. आपको देखकर मुझे उन्हीं की याद आती है.
पहले अरुण महाशेट्टी और फिर मनारा चोपड़ा, 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गए. मुनव्वर, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में हैं. देखना होगा, इन तीनों में से कौन ट्रॉफी घर लेकर जाता है.
सलमान खान ने स्टेज पर आने के बाद टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के घरवालों का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया, जिसमें सभी के पेरेंट्स ने उन्हें बधाई दीं. मुनव्वर के 5 साल के बेटे मिकेल ने उन्हें कहा कि आप ही ट्रॉफी जीतकर घर लेकर आना. मुनव्वर की दोनों बहनें भई उन्हें सपोर्ट करती दिखीं. बेटे को देखने के बाद मुनव्वर इमोशनल हो गए.
कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने एक बड़ी हिंट दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि मनारा चोपड़ा के बाद अंकिता लोखंडे भी शो से एविक्ट हो गई हैं. लगता है मुनव्वर का बर्थडे और बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ डबल सेलिब्रेशन होने वाला है.
मनारा चोपड़ा की जर्नी बिग बॉस में काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. एक्ट्रेस ट्रॉफी जीतने से चूक गईं. हालांकि, प्रियंका चोपड़ा, मिताली हांडा का इन्हें फुल सपोर्ट मिला. मनारा के फैन्स थोड़े निराश हैं.
सोशल मीडिया पर वैसे तो कई दिनों से बिग बॉस के सीजन की ट्रॉफी की फोटो वायरल हो रही है. लेकिन आखिरकार, बिग बॉस ने अच्छे इंट्रोडक्शन के साथ इसे रिवील किया. सलमान खान भी होस्ट की गद्दी संभालते नजर आए. ग्रैंड फिनाले का आगाज तो अब हुआ है.
अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी के घरवालें घर के अंदर आए. अभिषेक की मम्मी संध्या ने उन्हें माता की चुन्नी दी. आशीर्वाद देकर कहा कि तू ही ट्रॉफी जीतकर लेके आएगा.
'बिग बॉस 17' के फिनाले से अरुण महाशेट्टी बाहर हो चुके हैं. ये हम नहीं, बल्कि फैन पेज का कहना है. कहा जा रहा है कि अरुण, 10 लाख का सूटकेस लेकर घर के बाहर आ गए हैं. यानी की प्राइज मनी से 10 लाख रुपये कम हो गए, अब 30 लाख रुपये बचे हैं.
फिनाले से चंद घंटे पहले भारती और हर्ष ने नील भट्ट को एक कंटेस्टेंट पर अपनी भड़ास निकालने का मौका दिया. इस टास्क में नील को अंकिता को चांटा मारना था. नील ने कहा कि अंकिता खोखली हैं. इन्हें तमीज नहीं है और ये फिनाले तक पहुंचने के काबिल नहीं हैं. इसलिए मैं इन्हें चांटा मारना चाहूंगा. वहीं ईशा ने टास्क में अभिषेक और सना ने अरुण को चुना.
बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी ने बॉलीवुड सॉन्ग तुम क्या मिले गाने पर धमाकेदार डांस किया. स्टेज पर विक्की-अंकिता अपनी दमदार केमिस्ट्री से आग लगाते दिखे.
बिग बॉस हाउस में अब्दू रोजिक की एंट्री हो चुकी है. शो में अब्दू, मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे हैं. अब्दू ने कहा कि आयशा उन्हें अच्छी लगती हैं और वो उन्हें व्हाइट रोज देना चाहेंगे. अब्दू ने कहा कि वो मनारा को येलो रोज देकर दोस्त बनाना चाहेंगे. वहीं अब्दू ने ईशा को रेड रोज देकर अपने प्यार का इजहार किया.
विक्की जैन को हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने टीवी शो ऑफर किया. मनारा चोपड़ा को पत्नी का रोल दिया. मां का रोल भारती सिंह को मिला. विक्की मेन लीड होंगे. बिग बॉस के घर के अंदर तीनों ने एक्ट किया. भारती ने विक्की जैन की रियल मम्मी की खूब अच्छी एक्टिंग की.
रिंकू-सना ने 'राफ्ता राफ्ता' पर डांस किया. दोनों ग्रीन ड्रेस में नजर आईं. साथ ही धर्मेंद्र ने भी ठुमके लगाए. इसके बाद सना और आयशा का फेसऑफ हुआ, जिसमें दोनों ने 'कजरा रे' पर डांस किया. घरवालों ने खूब तालियां बजाईं.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, धर्मेंद्र के गेटअप में आए. चकना और शराब लेकर इन्होंने एंट्री मारी. साथ ही अपने कुच मजेदार पंचेज से सभी कंटेस्टेंट्स को हंसाया. भारीत ने भी रंग जमाया.
ओरी ने अपने सिग्नेचर पोज के साथ नील भट्ट, समर्त और अंकिता लोखंडे संग सेल्फी ली. इसके बाद भारती ने अभिषेक से पूछा कि आप किसके साथ पार्टी नहीं करना चाहते, जिसकी शक्ल आपको पसंद नहीं. अभिषेक ने समर्थ का नाम लिया. मुनव्वर ने आयशा का लिया. अंकिता ने नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का नाम लिया. मनारा ने सोनिया का नाम लिया. अरुण ने अभिषेक (बंदर) का नाम लिया.
रैंप वॉक पर सबसे पहले सना रईस खान, विक्की जैन और आयशा आए. तीनों को साथ में देखकर अंकिता के चेहरे का रंग उड़ता दिखा. तीनों ने 'लैला मैं लैला' पर डांस किया.
भारती ने ओरी को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा कि ओरी के साथ अगर आपको एक सेल्फी लेनी है तो इसके लिए आपको 25 लाक रुपये खर्च करने होंगे. ओरी जब घर के अंदर आए तो उन्होंने रैंप वॉक कॉम्पिटीशन किया, जिसमें ओरी ने खुद इमोजी बनाकर कंटेस्टेंट्स को रैंक किया.
सुदेश लहरी ने विक्की भैया का खूब मजाक उड़ाया. विक्की भैया को न अवॉर्ड न देते हुए सुदेश ने तहलका और अरुण महाशेट्टी को अवॉर्ड दिया.
साड़ी पहनकर आए सुदेश ने 'डार्लिंग आंखों से आंखें चार करने दो' पर कृष्णा संग खूब डांस किया. कॉमेडियन ने सबको खूब हंसाया. विक्की भैया और ईशा ने तो खूब तालियां बजाईं. सुदेश, सिंगर ऊषा उत्थुप की भी एक्टिंग की.
कृष्णा अभिषेक ने जैकी श्रॉफ की मिमिक करते हुए भारती को अवॉर्ड दिया. कहा कि भारती इकलौती हैं, जिन्होंने कॉमेडी की दुनिया में इसकी सक्सेस हासिल की है. कृष्णा, भारती को एक शॉल देते हैं. साथ ही कहते हैं कि मार्केट में एक और गोला जल्दी आए.
भारती-कृष्णा ने मुनव्वर और समर्थ को रोस्ट करने के लिए कहा. माइक पर दोनों ने एक-दूसरे की जमकर क्लास लगाई. पोल खोली. साथ ही बाकी के कंटेस्टेंट्स को इन्वॉल्व करते हुए रोस्ट किया. मुनव्वर से समर्थ ने कहा कि अगर मैंने तारीफ झूठी की तो मेरे अंदर आयशा की आत्मा आ जाएगी. ये पूरे शो में जिससे भी प्यार करता है, बड़ी ही शिद्दत से प्यार करता है. इसने अपने दोस्तों के लिए स्टैंड लिया. दोगला है ये दोगला. विक्की, ईशा और अभिषेक ने खड़े होकर खूब तालियां बजाईं.
बिग बॉस के घर में आकर भारती और कृष्णा अभिषेक ने ऐश्वर्या शर्मा को अंकिता के दिल की बात कहने के लिए कहा. ऐश्वर्या ने अंकिता की मिमिक करते हुए कहा कि मैं मनारा से बिल्कुल नहीं जलती हूं. ऐसा मैं सिर्फ दिखावे के लिए कह रही हूं.
कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस कंस्टेंट्स से मस्ती-मजाक करते हुए कहा कि खानजादी और अनुराग डोभाल फिनाले तक भी नहीं पहुंच पाए.
बिग बॉस हाउस में पहुंचकर कृष्णा अभिषेक और भारती ने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करनी शुरू कर दी है. कृष्णा अभिषेक ने अंकिता से कहा कि पति से बात कैसे मनवानी है. वो कोई अंकिता से सीखे. वहीं आयशा का मजाक बनाते हुए कहा कि अगले शो के लिए डीएम रखे हैं या नहीं.
बिग बॉस 17 फिनाले की ग्रैंड पार्टी शुरू हो चुकी है. सलमान खान ने शानदार अंदाज में फिनाले की ग्रैंड पार्टी का आगाज किया. कॉमेडियन भारती सिंह कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करने के लिए घर के अंदर पहुंच चुकी हैं.
कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर 'बिग बॉस 17' फिनाले के लगातार वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं. हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक घर के अंदर आए. सबसे पहले दोनों ने अंकिता लोखंडे को रोस्ट किया. जिसमें भारती ने बताया कि बाहर विक्की भैया ने निकलकर बहुत पार्टियां कीं. इतनी पार्टियां की, कि आपके घर के सारे CCTV कैमराज हैंग हो गए.
इसके बाद भारती ने मुनव्वर को रोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि स्टैंडअप कॉमेडियन ने शुरुआती दिनों में बहुत गरीबी देखी. इतनी की इनके पास रोटी तक खाने को नहीं थी, लेकिन हां- 2-3 रोटियां बनाने वालीं जरूर थीं.