scorecardresearch
 
Advertisement

Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी बने 'बिग बॉस 17' के विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 50 लाख रुपये-चमचमाती गाड़ी

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 जनवरी 2024, 12:36 AM IST

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में टॉप 2 कंटेस्टेंट्स जो पहुंचे वो अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी रहे. जिस पल का इंतजार हम सभी कर रहे थे, वो आ गया. फैन्स ने अपने चहेते मुनव्वर फारूकी को आखिरकार जीता ही दिया.

Munawar Faruqui Munawar Faruqui

Bigg Boss 17 winner: 'बिग बॉस 17' में टॉप 2 कंटेस्टेंट्स जो पहुंचे वो अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी रहे. जिस पल का इंतजार हम सभी कर रहे थे, वो आ गया. फैन्स ने अपने चहेते मुनव्वर फारूकी को आखिरकार जीता ही दिया. 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी मुनव्वर डोंगरी ही लेकर गए. 'दिल, दिमाग और दम' के इस शो में मुनव्वर विजेता बने. इन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी और एक चमचमाती ब्रैंड न्यू क्रेटा गाड़ी मिली. मुनव्वर की बहनें और 5 साल का बेटा मिकेल बेहद खुश थे. फारूकी परिवार में डबल सेलिब्रेशन होने वाला है. एक मुनव्वर के बर्थडे का और दूसरा ट्रॉफी घर लाने का. 

हाथ में ट्रॉफी लेते हुए मुनव्वर थोड़े इमोशनल नजर आए. हालांकि, चेहरे पर खुशी भी दिख रही थी. फैन्स का इन्होंने शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा- बिग बॉस आपने हमें बेहतर इंसान बना दिया. हालांकि, मुनव्वर ने जब ट्रॉफी जीती तो उनकी जीत पर 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स कुछ खास खुश नजर नहीं आए. 

12:33 AM (एक वर्ष पहले)

मुनव्वर फारूकी ने जीती ट्रॉफी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी जीती. 50 लाख रुपये और चमचमाती ब्रैंड न्यू क्रेटा गाड़ी वो घर लेकर गए. फैन्स के मिले इतने प्यार का मुनव्वर ने शुक्रिया अदा किया. 

12:19 AM (एक वर्ष पहले)

मनारा-अंकिता का परफॉर्मेंस

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस 17' की पूरी जर्नी में अगर दो लोगों में नहीं बनी तो वो कोई और नहीं बल्कि मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे रहीं. शो की आखिरी परफॉर्मेंस में दोनों का डांस बैटल दिखा. परफॉर्मेंस में कड़ी टक्कर दिखी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

12:08 AM (एक वर्ष पहले)

टॉप 2 कंटेस्टेंट्स मिले

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सलमान खान ने टॉप 2 कंटेस्टेंट्स की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिनका सफर इस लास्ट मिनट पर खत्म होने जा रहा है वो हैं मनारा चोपड़ा. विनर बनने से मनारा चूक गई हैं. 

12:05 AM (एक वर्ष पहले)

सुदेश ने किया सलमान के सामने परफॉर्म

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कॉमेडियन सुदेश लहरी ने लास्ट परफॉर्मेंस देकर सभी का मनोरंजन किया. मुनव्वर, अभिषेक और मनारा को उन्होंने जमकर रोस्ट किया. सलमान ने खूब ठहाके लगाए. 

Advertisement
11:49 PM (एक वर्ष पहले)

अभिषेक की परफॉर्मेंस ने जीता दिल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अभिषेक कुमार बिग बॉस की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं. फिनाले पर एक्टर ने एक परफॉर्मेंस दी, जिसने सबका दिल जीत लिया. इस परफॉर्मेंस के जरिए अभिषेक ने फैन्स को बताया कि वो ईशा मालवीय को पीछे छोड़ पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. 

11:44 PM (एक वर्ष पहले)

सलमान-अरबाज और सोहेल ने किया डांस

Posted by :- Khushboo Vishnoi

भारती सिंह स्टेज पर रंग जमाने पहुंचीं. सलमान, अरबाज और सोहेल ने जमकर डांस किया, वो भी 'जस्ट चिल' सॉन्ग पर. जल्द ही शो में 3 से 2 कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं. दिल थामकर बैठिए, हम जल्द ही आपको बताएंगे. 

11:31 PM (एक वर्ष पहले)

मुनव्वर ने किया परफॉर्म

Posted by :- Khushboo Vishnoi

मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार अब टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में रहे हैं. मुनव्वर ने दोनों के साथ डांस परफॉर्मेंस दी, जिसके फैन्स ने बेहद पसंद किया. सोशल मीडिया पर चैनल ने प्रोमो शेयर किया है, आप भी देख सकते हैं...

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

11:17 PM (एक वर्ष पहले)

टॉप 3 कंटेस्टेंट्स का खुलासा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की रेस में 3 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. अंकिता लोखंडे आउट हो चुकी हैं. मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा पहले सेफ हुए. इसके बाद अभिषेक और अंकिता के बीच टक्कर हुई, जिसमें से अंकिता बाहर हो गईं. टीवी की बहू एविक्ट हो चुकी हैं. 

10:57 PM (एक वर्ष पहले)

विक्की की मम्मी रंजना ने किया माधुरी संग डांस

Posted by :- Khushboo Vishnoi

विक्की जैन की मम्मी रंजना जैन को कृष्णा अभिषेक ने खूब रोस्ट किया. फिर स्टेज पर बुलाया, जहां उन्होंने माधुरी दीक्षित संग डांस किया. विक्की मां को खुश देख खुश नजर आए. अंकिता के चेहरे पर भी अलग खुशी दिखी.

Advertisement
10:32 PM (एक वर्ष पहले)

कृष्णा अभिषेक ने बांधा समा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सलमान खान, माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के साथ कॉमेडी करने के लिए कृष्णा अभिषेक स्टेज पर आए. उन्होंने जैकी श्रॉफ की एक्टिंग की, जिसपर माधुरी ने खूब ठहाके लगाए. 

10:12 PM (एक वर्ष पहले)

माधुरी-सुनील ने किया 'डांस दीवाने' को प्रमोट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी, दोनों ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' प्रमोट करने बिग बॉस के स्टेज पर आए. बताया कि इस बार ये शो इसलिए खास होने वाला है, क्योंकि इसमें तीन जेनरेशन एक साथ नजर आने वाली हैं. सलमान ने माधुरी और सुनील को टॉप 4 कंटेस्टेंट्स से मिलवाया. 

 

10:05 PM (एक वर्ष पहले)

अरुण हुए बाहर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अजय देवगन और आर माधवन, बिग बॉस के घर के अंदर गए, जहां उन्होंने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को एक पोटली दी. कहा कि बाउल में रखा पानी जिसका भी ये पोटली डालने के बाद काला होता है. वो घर से बाहर हो जाएगा. अरुण महाशेट्टी का बाउल में रखा पानी काला होता है. वो दोनों एक्टर्स संग सलमान से मिलने स्टेज पर आए. अरुण कोई 10 लाख रुपये का सूटकेस लेकर बाहर नहीं आए. 

9:43 PM (एक वर्ष पहले)

अंकिता की सास ने फिर मारा ताना

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अंकिता की सास से सलमान ने कहा कि आफ भी एक वचन अंकिता को दे दीजिए. बता दीजिए की आप क्या चाहती हैं? विक्की की मम्मी ने कहा कि अंकिता, बेटा हम यही चाहेंगे कि आगे तुम कभी ऐसे शो में न जाओ, जहां इज्जत कम हो. इसपर अंकिता का मुंह बन गया और उन्होंने कहा कि मम्मी, मैं ऐसे शो में नहीं हूं, जहां इज्जत कम हो. मैं प्राउड महसूस करती हूं कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. अंकिता के ये कहते ही सास थोड़ा चुप हो जाती हैं. 

9:36 PM (एक वर्ष पहले)

एविक्ट हुईं अंकिता लोखंडे?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी से टीवी की बहू अंकिता लोखंडे दूर हो चुकी हैं. अब टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर और अभिषेक कुमार रह गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाता है. 

 

Advertisement
9:31 PM (एक वर्ष पहले)

समर्थ-ईशा का डांस परफॉर्मेंस

Posted by :- Khushboo Vishnoi

ईशा और समर्थ ने रंग जमाया. 'कह दो न यू आर माय सोनिया' पर डांस किया. दोनों ही परफॉर्मेंस के दौरान रोमांटिक होते दिखे. साथ ही इनके बीच-बीच में बिग बॉस की जर्नी के कुछ शॉट्स डाले हुए थे. 

9:22 PM (एक वर्ष पहले)

विक्की की मम्मी को मिला 'ललिता पवार' का टैग

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सलमान खान ने विक्की जैन की मम्मी को 'ललिता पवार' का टैग दिया. सलमान ने कहा- स्क्रीन पर वो सबसे खतरनाक सास थी, लेकिन रियल लाइफ में एकदम फर्स्ट क्लास इंसान थीं. आपको देखकर मुझे उन्हीं की याद आती है. 

9:14 PM (एक वर्ष पहले)

मुनव्वर, अभिषेक और अंकिता बने टॉप-3 कंटेस्टेंट्स?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

पहले अरुण महाशेट्टी और फिर मनारा चोपड़ा, 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गए. मुनव्वर, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में हैं. देखना होगा, इन तीनों में से कौन ट्रॉफी घर लेकर जाता है. 

9:13 PM (एक वर्ष पहले)

मुनव्वर हुए बेटे को देखकर इमोशनल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सलमान खान ने स्टेज पर आने के बाद टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के घरवालों का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया, जिसमें सभी के पेरेंट्स ने उन्हें बधाई दीं. मुनव्वर के 5 साल के बेटे मिकेल ने उन्हें कहा कि आप ही ट्रॉफी जीतकर घर लेकर आना. मुनव्वर की दोनों बहनें भई उन्हें सपोर्ट करती दिखीं. बेटे को देखने के बाद मुनव्वर इमोशनल हो गए. 

9:09 PM (एक वर्ष पहले)

अभिषेक-मुनव्वर टॉप 2 में

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने एक बड़ी हिंट दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि मनारा चोपड़ा के बाद अंकिता लोखंडे भी शो से एविक्ट हो गई हैं. लगता है मुनव्वर का बर्थडे और बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ डबल सेलिब्रेशन होने वाला है.

 

Advertisement
9:08 PM (एक वर्ष पहले)

मनारा हुईं एविक्ट?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

मनारा चोपड़ा की जर्नी बिग बॉस में काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. एक्ट्रेस ट्रॉफी जीतने से चूक गईं. हालांकि, प्रियंका चोपड़ा, मिताली हांडा का इन्हें फुल सपोर्ट मिला. मनारा के फैन्स थोड़े निराश हैं. 

 

9:02 PM (एक वर्ष पहले)

बिग बॉस ने रिवील की ट्रॉफी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सोशल मीडिया पर वैसे तो कई दिनों से बिग बॉस के सीजन की ट्रॉफी की फोटो वायरल हो रही है. लेकिन आखिरकार, बिग बॉस ने अच्छे इंट्रोडक्शन के साथ इसे रिवील किया. सलमान खान भी होस्ट की गद्दी संभालते नजर आए. ग्रैंड फिनाले का आगाज तो अब हुआ है. 

 

8:48 PM (एक वर्ष पहले)

अभिषेक को मिला मां का आशीर्वाद

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी के घरवालें घर के अंदर आए. अभिषेक की मम्मी संध्या ने उन्हें माता की चुन्नी दी. आशीर्वाद देकर कहा कि तू ही ट्रॉफी जीतकर लेके आएगा. 

 

8:35 PM (एक वर्ष पहले)

बिग बॉस से बाहर हुए अरुण?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस 17' के फिनाले से अरुण महाशेट्टी बाहर हो चुके हैं. ये हम नहीं, बल्कि फैन पेज का कहना है. कहा जा रहा है कि अरुण, 10 लाख का सूटकेस लेकर घर के बाहर आ गए हैं. यानी की प्राइज मनी से 10 लाख रुपये कम हो गए, अब 30 लाख रुपये बचे हैं. 

 

8:25 PM (एक वर्ष पहले)

अंकिता पर फूटा नील का गुस्सा, चांटा मारते हुए बोले- फाइनल में पहुंचने काबिल नहीं

Posted by :- Akanksha Tiwari

फिनाले से चंद घंटे पहले भारती और हर्ष ने नील भट्ट को एक कंटेस्टेंट पर अपनी भड़ास निकालने का मौका दिया. इस टास्क में नील को अंकिता को चांटा मारना था. नील ने कहा कि अंकिता खोखली हैं. इन्हें तमीज नहीं है और ये फिनाले तक पहुंचने के काबिल नहीं हैं. इसलिए मैं इन्हें चांटा मारना चाहूंगा. वहीं ईशा ने टास्क में अभिषेक और सना ने अरुण को चुना. 

Advertisement
8:12 PM (एक वर्ष पहले)

बिग बॉस में अंकिता-विक्की का रोमांटिक डांस, केमिस्ट्री से लगाई आग

Posted by :- Akanksha Tiwari

बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी ने बॉलीवुड सॉन्ग तुम क्या मिले गाने पर धमाकेदार डांस किया. स्टेज पर विक्की-अंकिता अपनी दमदार केमिस्ट्री से आग लगाते दिखे. 

8:08 PM (एक वर्ष पहले)

बिग बॉस में अब्दू रोजिक की एंट्री, किसे किया सपोर्ट?

Posted by :- Akanksha Tiwari

बिग बॉस हाउस में अब्दू रोजिक की एंट्री हो चुकी है. शो में अब्दू, मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे हैं. अब्दू ने कहा कि आयशा उन्हें अच्छी लगती हैं और वो उन्हें व्हाइट रोज देना चाहेंगे. अब्दू ने कहा कि वो मनारा को येलो रोज देकर दोस्त बनाना चाहेंगे. वहीं अब्दू ने ईशा को रेड रोज देकर अपने प्यार का इजहार किया. 

7:50 PM (एक वर्ष पहले)

विक्की को मिला टीवी सीरियल का ऑफर?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

विक्की जैन को हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने टीवी शो ऑफर किया. मनारा चोपड़ा को पत्नी का रोल दिया. मां का रोल भारती सिंह को मिला. विक्की मेन लीड होंगे. बिग बॉस के घर के अंदर तीनों ने एक्ट किया. भारती ने विक्की जैन की रियल मम्मी की खूब अच्छी एक्टिंग की. 

7:37 PM (एक वर्ष पहले)

रिंकू-जिग्ना ने किया डांस

Posted by :- Khushboo Vishnoi

रिंकू-सना ने 'राफ्ता राफ्ता' पर डांस किया. दोनों ग्रीन ड्रेस में नजर आईं. साथ ही धर्मेंद्र ने भी ठुमके लगाए. इसके बाद सना और आयशा का फेसऑफ हुआ, जिसमें दोनों ने 'कजरा रे' पर डांस किया. घरवालों ने खूब तालियां बजाईं.

7:20 PM (एक वर्ष पहले)

कृष्णा अभिषेक बने धर्मेंद्र

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, धर्मेंद्र के गेटअप में आए. चकना और शराब लेकर इन्होंने एंट्री मारी. साथ ही अपने कुच मजेदार पंचेज से सभी कंटेस्टेंट्स को हंसाया. भारीत ने भी रंग जमाया. 

Advertisement
7:17 PM (एक वर्ष पहले)

अंकिता-नील-समर्थ संग ली ओरी ने सेल्फी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

ओरी ने अपने सिग्नेचर पोज के साथ नील भट्ट, समर्त और अंकिता लोखंडे संग सेल्फी ली. इसके बाद भारती ने अभिषेक से पूछा कि आप किसके साथ पार्टी नहीं करना चाहते, जिसकी शक्ल आपको पसंद नहीं. अभिषेक ने समर्थ का नाम लिया. मुनव्वर ने आयशा का लिया. अंकिता ने नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का नाम लिया. मनारा ने सोनिया का नाम लिया. अरुण ने अभिषेक (बंदर) का नाम लिया.

7:06 PM (एक वर्ष पहले)

विक्की ने बनाया आयशा-सना को बहन

Posted by :- Khushboo Vishnoi

रैंप वॉक पर सबसे पहले सना रईस खान, विक्की जैन और आयशा आए. तीनों को साथ में देखकर अंकिता के चेहरे का रंग उड़ता दिखा. तीनों ने 'लैला मैं लैला' पर डांस किया. 

7:05 PM (एक वर्ष पहले)

ओरी की बिग बॉस के घर में एंट्री

Posted by :- Khushboo Vishnoi

भारती ने ओरी को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा कि ओरी के साथ अगर आपको एक सेल्फी लेनी है तो इसके लिए आपको 25 लाक रुपये खर्च करने होंगे. ओरी जब घर के अंदर आए तो उन्होंने रैंप वॉक कॉम्पिटीशन किया, जिसमें ओरी ने खुद इमोजी बनाकर कंटेस्टेंट्स को रैंक किया. 

6:48 PM (एक वर्ष पहले)

बेस्ट आयकॉनिक जोड़ी अवॉर्ड

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सुदेश लहरी ने विक्की भैया का खूब मजाक उड़ाया. विक्की भैया को न अवॉर्ड न देते हुए सुदेश ने तहलका और अरुण महाशेट्टी को अवॉर्ड दिया. 

6:42 PM (एक वर्ष पहले)

भारती आउट, सुदेश लहरी की एंट्री

Posted by :- Khushboo Vishnoi

साड़ी पहनकर आए सुदेश ने 'डार्लिंग आंखों से आंखें चार करने दो' पर कृष्णा संग खूब डांस किया. कॉमेडियन ने सबको खूब हंसाया. विक्की भैया और ईशा ने तो खूब तालियां बजाईं. सुदेश, सिंगर ऊषा उत्थुप की भी एक्टिंग की. 

Advertisement
6:40 PM (एक वर्ष पहले)

कृष्णा बने जैकी श्रॉफ

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कृष्णा अभिषेक ने जैकी श्रॉफ की मिमिक करते हुए भारती को अवॉर्ड दिया. कहा कि भारती इकलौती हैं, जिन्होंने कॉमेडी की दुनिया में इसकी सक्सेस हासिल की है. कृष्णा, भारती को एक शॉल देते हैं. साथ ही कहते हैं कि मार्केट में एक और गोला जल्दी आए.

6:36 PM (एक वर्ष पहले)

समर्थ-मुनव्वर ने किया एक-दूसरे को रोस्ट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

भारती-कृष्णा ने मुनव्वर और समर्थ को रोस्ट करने के लिए कहा. माइक पर दोनों ने एक-दूसरे की जमकर क्लास लगाई. पोल खोली. साथ ही बाकी के कंटेस्टेंट्स को इन्वॉल्व करते हुए रोस्ट किया. मुनव्वर से समर्थ ने कहा कि अगर मैंने तारीफ झूठी की तो मेरे अंदर आयशा की आत्मा आ जाएगी. ये पूरे शो में जिससे भी प्यार करता है, बड़ी ही शिद्दत से प्यार करता है. इसने अपने दोस्तों के लिए स्टैंड लिया. दोगला है ये दोगला. विक्की, ईशा और अभिषेक ने खड़े होकर खूब तालियां बजाईं. 

6:19 PM (एक वर्ष पहले)

ऐश्वर्या ने खोली अंकिता लोखंडे की पोल, घरवालों ने बजाईं तालियां

Posted by :- Akanksha Tiwari

बिग बॉस के घर में आकर भारती और कृष्णा अभिषेक ने ऐश्वर्या शर्मा को अंकिता के दिल की बात कहने के लिए कहा. ऐश्वर्या ने अंकिता की मिमिक करते हुए कहा कि मैं मनारा से बिल्कुल नहीं जलती हूं. ऐसा मैं सिर्फ दिखावे के लिए कह रही हूं. 

6:12 PM (एक वर्ष पहले)

फिनाले में नहीं पहुंचें अनुराग-खानजादी, कृष्णा अभिषेक ने बताई वजह

Posted by :- Akanksha Tiwari

कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस कंस्टेंट्स से मस्ती-मजाक करते हुए कहा कि खानजादी और अनुराग डोभाल फिनाले तक भी नहीं पहुंच पाए. 

6:08 PM (एक वर्ष पहले)

घरवालों के साथ कृष्णा अभिषेक-भारती की मस्ती, आयशा का बनाया मजाक

Posted by :- Akanksha Tiwari

बिग बॉस हाउस में पहुंचकर कृष्णा अभिषेक और भारती ने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करनी शुरू कर दी है. कृष्णा अभिषेक ने अंकिता से कहा कि पति से बात कैसे मनवानी है. वो कोई अंकिता से सीखे. वहीं आयशा का मजाक बनाते हुए कहा कि अगले शो के लिए डीएम रखे हैं या नहीं. 

Advertisement
6:04 PM (एक वर्ष पहले)

बिग बॉस 17 की ग्रैंड पार्टी शुरू, सलमान खान ने किया वेलकम, घर के अंदर पहुंचीं भारती

Posted by :- Akanksha Tiwari

बिग बॉस 17 फिनाले की ग्रैंड पार्टी शुरू हो चुकी है. सलमान खान ने शानदार अंदाज में फिनाले की ग्रैंड पार्टी का आगाज किया. कॉमेडियन भारती सिंह कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करने के लिए घर के अंदर पहुंच चुकी हैं. 

5:36 PM (एक वर्ष पहले)

भारती-कृष्णा ने उड़ाई मुनव्वर की खिल्ली

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर 'बिग बॉस 17' फिनाले के लगातार वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं. हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक घर के अंदर आए. सबसे पहले दोनों ने अंकिता लोखंडे को रोस्ट किया. जिसमें भारती ने बताया कि बाहर विक्की भैया ने निकलकर बहुत पार्टियां कीं. इतनी पार्टियां की, कि आपके घर के सारे CCTV कैमराज हैंग हो गए. 

इसके बाद भारती ने मुनव्वर को रोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि स्टैंडअप कॉमेडियन ने शुरुआती दिनों में बहुत गरीबी देखी. इतनी की इनके पास रोटी तक खाने को नहीं थी, लेकिन हां- 2-3 रोटियां बनाने वालीं जरूर थीं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

Advertisement
Advertisement